ट्रेंडिंग

New Highway: राजस्थान में इन 3 जिलों के बीच बनेगा 87.63KM लंबा 4 लेन हाइवे, 787.33 करोड़ रुपये होंगे खर्च

New Highway: केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने राजस्थान प्रदेश के 3 जिलों को 87.63 किलोमीटर लंबे 4 लेन हाइवे की सौगात दी है। इस प्रोजेक्ट पर 787.33 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

New Highway: राजस्थान के लिए दिल्ली से बड़ी गुड न्यूज़ सामने आई है। प्रदेश के जोधपुर से नागौर और बीकानेर के बीच की राह को आसान करते हुए केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी नागौर से जोधपुर खंड तक 87.63 किमी की दूरी को पेव्ड शोल्डर के साथ 4 लेन हाइवे की सौगात दी है। इसकी जानकारी उन्होने एक्स पोस्ट के जरिए दी है।

इस नए 4 लेन हाइवे के चौड़ाईकरण के लिए 787.33 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मंत्री नितिन गडकरी के एक्स पोस्ट को रिपोस्ट कर लिखा कि ‘तेज रफ्तार डबल इंजन सरकार: जोधपुर से नागौर और बीकानेर की यात्रा होगी सुगम और सुरक्षित! माननीय केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने जानकारी दी है कि नागौर से जोधपुर खंड तक 87.63 किमी की दूरी को पेव्ड शोल्डर के साथ 4 लेन की सड़क के रूप में अपग्रेड किया जाएगा।’

 

 

केन्द्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा- इस परियोजना हेतु 787.33 करोड़ रुपए के बजट को हरी झंडी दी गई है। यह परियोजना 6.55 किमी लंबे प्रस्तावित बाईपास के जरिए बावड़ी शहर सहित समस्त जोधपुर जिले के साथ-साथ नागौर व बीकानेर के लिए बहुपयोगी होने वाली है। इस नए प्रोजेक्ट के बदोलत इस मार्ग पर यातायात दबाव कम हो सकेगा।

 

केन्द्रीय मंत्री ने दी घोषणा की जानकारी

केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जानकारी देते हुए अपनी एक्स पोस्ट पर लिखा ‘राजस्थान में राष्ट्रीय राजमार्ग-62 के नागौर बाईपास से नेत्रा गांव तक (नागौर-नेत्रा पैकेज I & II) 87.63 किमी लंबे हिस्से को पेव्ड शोल्डर के साथ 4-लेन में चौड़ीकरण के लिए 787.33 करोड़ रुपये की लागत के साथ स्वीकृति दी गई है।’

उन्होंने लिखा कि ‘राष्ट्रीय राजमार्ग-62 का नागौर-खिमसर-सोयला-नेत्रा खंड (87 किलोमीटर) पेव्ड शोल्डर के साथ 2-लेन का है, जब कि नेत्रा से मंडोर खंड (जोधपुर) पहले से ही 4-लेन का है। नागौर से जोधपुर खंड पर 16,000 पीसीयू से अधिक औसत दैनिक यातायात को ध्यान में रखकर, इस 87 किमी के हिस्से को बढ़ते यातायात और सड़क उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा को समायोजित करने के लिए पेव्ड शोल्डर के साथ 4-लेन की सड़क में अपग्रेड किया जा रहा है।’

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि ‘यह परियोजना 6.55 किमी लंबे प्रस्तावित बाईपास के माध्यम से बावड़ी शहर सहित पूरे खंड के यातायात को कम करने में मदद करेगी। साथ ही खिमसर के चूना खनन क्षेत्रों के साथ-साथ नागौर जिले के सीमेंट उद्योगों को भी बेहतर संपर्क प्रदान करेगी तथा क्षेत्र के आर्थिक विकास को बढ़ावा देगी।’

 

मुख्यमंत्री ने जताया आभार

इस घोषणा के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने भी केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी व प्रधानमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार जताया है। सीएम ने अपनी एक्स पोस्ट पर लिखा ‘राजस्थान में सड़क कनेक्टिविटी को उत्कृष्ट बनाने की दिशा में भारत सरकार द्वारा राज्य में राष्ट्रीय राजमार्ग-62 के नागौर बाईपास से नेत्रा गांव तक (नागौर-नेत्रा पैकेज I एवं II) 87.63 किलोमीटर लंबे हिस्से को पेव्ड शोल्डर के साथ 4-लेन में चौड़ीकरण के लिए 787.33 करोड़ रुपये की लागत से स्वीकृति प्रदान करने का निर्णय ऐतिहासिक है।

 

Bhagirath Dhaka Bishnoi

Bhagirath राजस्थान के बाड़मेर से पत्रकार है। वे पिछले लम्बे समय से पत्रकारिता जगत में सक्रिय है। फिलहाल, Agro Haryana में राजस्थान व बिजनेस बीट संभाल रहे है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button