New Airport: राजस्थान के छोटे कस्बे में 500 करोड़ की लागत से बनेगा एयरपोर्ट, 185 बीघा जमीन पर होगा निर्माण
New Airport: राजस्थान की हमीरगढ़ हवाई पट्टी पर इस वर्ष के आखिरी महीने तक 500 करोड़ रुपए के खर्च से नया एयरपोर्ट विकसित किया जाएगा। यहाँ युवाओं को पायलट बनाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

New Airport: राजस्थान के भीलवाडा और चित्तौड़गढ़ की सीमा पर हमीरगढ़ हवाई पट्टी पर इस वर्ष के आखिरी महीने तक 500 करोड़ की लागत से एयरपोर्ट विकसित होगा जहां से युवाओं को पायलट बनाने की ट्रेनिंग दी जाएगी।
बीते साल नवंबर माह में प्रदेश की सरकार ने राइजिंग राजस्थान के तहत 500 करोड़ रुपए के एमओयू को मंजूरी दी थी जिसके बाद इस साल के आखिरी तक फ्लाइंग ट्रेनिंग ऑर्गनाइजेशन (एफओटी) शुरू हो जाएगा। यहाँ युवाओं को पायलट बनने का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इसकी फाइल का जल्द से जल्द निस्तारण कार्य मुख्य सचिव अपने स्तर पर देख रहे है। सेंटर खुलने के बाद प्रदेश के युवाओं को फ्लाइंग प्रशिक्षण का मौका राजस्थान में ही मिल सकेगा कहीं ओर जाने की जरूरत नहीं रहेगी।
यह राजस्थान राज्य का दूसरा सेंटर होगा जो भीलवाड़ा के हमीरगढ़ में खुलेगा। पहला सेंटर किशनगढ़ में चल रहा है। हमीरगढ़ के लिए प्रदेश की सरकार ने 185 बीघा जमीन 30 साल की लीज पर दी है। इनमें भीलवाड़ा में 96 बीघा और चित्तौड़गढ़ में 89 बीघा भूमि हवाई पट्टी में आती है।
जानिए क्या है हमीरगढ़ हवाई पट्टी की वर्तमान स्थिति
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि हमीरगढ़ हवाई पट्टी भीलवाड़ा व चित्तौड़गढ़ दोनों जिलों में 185 बीघा भूमि में फैली है। पट्टी की लंबाई 1530.80 मीटर है वहीं इसकी चौड़ाई 30.50 मीटर है।