ब्रेकिंग न्यूज़

New Airport: राजस्थान के छोटे कस्बे में 500 करोड़ की लागत से बनेगा एयरपोर्ट, 185 बीघा जमीन पर होगा निर्माण

New Airport: राजस्थान की हमीरगढ़ हवाई पट्टी पर इस वर्ष के आखिरी महीने तक 500 करोड़ रुपए के खर्च से नया एयरपोर्ट विकसित किया जाएगा। यहाँ युवाओं को पायलट बनाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

New Airport: राजस्थान के भीलवाडा और चित्तौड़गढ़ की सीमा पर हमीरगढ़ हवाई पट्टी पर इस वर्ष के आखिरी महीने तक 500 करोड़ की लागत से एयरपोर्ट विकसित होगा जहां से युवाओं को पायलट बनाने की ट्रेनिंग दी जाएगी।

 

बीते साल नवंबर माह में प्रदेश की सरकार ने राइजिंग राजस्थान के तहत 500 करोड़ रुपए के एमओयू को मंजूरी दी थी जिसके बाद इस साल के आखिरी तक फ्लाइंग ट्रेनिंग ऑर्गनाइजेशन (एफओटी) शुरू हो जाएगा। यहाँ युवाओं को पायलट बनने का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

 

 

इसकी फाइल का जल्द से जल्द निस्तारण कार्य मुख्य सचिव अपने स्तर पर देख रहे है। सेंटर खुलने के बाद प्रदेश के युवाओं को फ्लाइंग प्रशिक्षण का मौका राजस्थान में ही मिल सकेगा कहीं ओर जाने की जरूरत नहीं रहेगी।

 

यह राजस्थान राज्य का दूसरा सेंटर होगा जो भीलवाड़ा के हमीरगढ़ में खुलेगा। पहला सेंटर किशनगढ़ में चल रहा है। हमीरगढ़ के लिए प्रदेश की सरकार ने 185 बीघा जमीन 30 साल की लीज पर दी है। इनमें भीलवाड़ा में 96 बीघा और चित्तौड़गढ़ में 89 बीघा भूमि हवाई पट्टी में आती है।

 

जानिए क्या है हमीरगढ़ हवाई पट्टी की वर्तमान स्थिति 

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि हमीरगढ़ हवाई पट्टी भीलवाड़ा व चित्तौड़गढ़ दोनों जिलों में 185 बीघा भूमि में फैली है। पट्टी की लंबाई 1530.80 मीटर है वहीं इसकी चौड़ाई 30.50 मीटर है।

इस हवाई पट्टी तक पहुंचने के लिए तीन मीटर की चौड़ाई में सड़क बनी है। हवाई पट्टी का उद्घाटन 19 सितंबर 2013 को तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व केंद्रीय मंत्री सीपी जोशी ने किया था।
ये कोर्स होंगे
सरकार के साथ 500 करोड़ रुपए का एमओयू करने वाले नवनीत अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस साल दिसंबर अंत तक भारतीय विमानन प्राधिकरण के तहत दो कोर्स का संचालन किया जाएगा। इस एमओयू के तहत 100 लोगों को रोजगार मिलेगा। इसमें पीपीएल (प्राइवेट पायलट लाइसेंस) और सीपीएल (कॉमर्शियल पायलट लाइसेंस) शामिल होंगे। इसके लिए न्यूनतम आयु 17 वर्ष रखी जाएगी।
सीपीएल के लिए 12वीं क्लास में विज्ञान और गणित विषय से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। पीपीएल कोर्स के लिए कोई भी अभ्यर्थी आवेदन कर सकेगा। अग्रवाल ने जानकारी देते हुए आगे बताया कि फ्लाइंग ट्रेनिंग ऑर्गनाइजेशन पर 7 एयरक्राफ्ट से शुरुआत होगी।
संचालन एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और एविएशन अकादमी की तरफ से किया जाएगा। एफटीओ की स्थापना से राजस्थान के स्थानीय युवाओं को लाभ होगा।

 

Bhagirath Dhaka Bishnoi

Bhagirath राजस्थान के बाड़मेर से पत्रकार है। वे पिछले लम्बे समय से पत्रकारिता जगत में सक्रिय है। फिलहाल, Agro Haryana में राजस्थान व बिजनेस बीट संभाल रहे है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button