New Train Route: राजस्थान के इस जिले से पुणे के बीच चलेगी सीधी ट्रेन, गर्मियों की छुट्टियों में मिलेगी राहत
Jaipur-Pune Direct Train, Sanganer-Pune Train: राजस्थान के जयपुर जिले से पुणे के बीच रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेन संचालित किए जाने का फैसला लिया है। इस ट्रेन के पुणे के बीच कुल 12 ट्रिप संचालित किए जाएंगे।

Jaipur-Pune Special Train: राजस्थान से मुंबई और पुणे के बीच यात्रा करने वालों के लिए बड़ी गुड न्यूज़ है। दरअसल ,लगातार बढ़ रहे यात्रीभार को देखते हुए रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है।
यह ट्रेन राजस्थान के सांगानेर (जयपुर) रेलवे स्टेशन से पुणे के बीच चलाएं जाने का फैसला लिया गया है। इस ट्रेन के पुणे के बीच कुल 12 ट्रिप संचालित किए जाएंगे।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण ने जानकारी देते हुए बताया कि पुणे से सांगानेर (जयपुर) साप्ताहिक ट्रेन के फेरे बढ़ाएँ जाएंगे ।
गर्मियों के दौरान, पुणे-सांगानेर (जयपुर) वीकली स्पेशल ट्रेन 9 अप्रैल से 25 जून तक 12 ट्रिप पूरे करेगी। इससे यात्रियों को सुगम आवागमन मिल सकेगा।
हासिल जानकारी के अनुसार, यह महाराष्ट्र के पुणे के रेलवे स्टेशन से प्रत्येक बुधवार सुबह 9:45 बजे रवाना होकर गुरुवार को 5:40 बजे राजस्थान के सांगानेर (जयपुर) रेलवे स्टेशन पहुंच जाएगी।
सांगानेर (जयपुर)-पुणे साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 10 अप्रेल से 26 जून तक (12 ट्रिप) सांगानेर से प्रत्येक गुरुवार सुबह 11.35 बजे रवाना होकर शुक्रवार सुबह 9.30 बजे पुणे पहुंचेगी।
इन ट्रेनों में जोड़े गए अतिरिक्त कोच
रेलवे ने इस बार गर्मियों में उदयपुर सिटी-जयपुर-उदयपुर सिटी ट्रेन, जयपुर-जोधपुर-जयपुर ट्रेन, अजमेर-अमृतसर ट्रेन, मदार-कोलकाता-मदार ट्रेन, अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-अजमेर जनशताब्दी समेत 46 जोड़ी ट्रेनों में विभिन्न श्रेणी के कुल 114 अतिरिक्त कोच जोड़े हैं।
इसलिए लिए जा रहे फैसले
दरअसल, अक्सर गर्मियों में छुट्टियों के दौरान ट्रेनों में यात्रिभार काफी बढ़ जाता है। जिसके चलते यात्रियों को सफर के दौरान भीड़-भाड़ जैसी स्थिति का सामना करना पड़ता है। रेलवे ने पूर्व तैयारी करते हुए नई स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। साथ ही, संचालित हो रही ट्रेनों में 114 अतिरिक्त कोच लगाने का फैसला लिया गया है।