
Agro Haryana News, New Railline Project: उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से राजस्थान (Rajasthan) को बड़ी सौगात दी गई है। रेलवे यात्रियों को बेहतर सुविधा और प्रदेश में रेलवे कनेक्टविटी को बढ़ाने को लेकर राजस्थान में 8 नई रेलवे लाइन (Rajasthan New Railline) बिछाई जा रही है। इसके साथ ही प्रोजेक्ट के चलते प्रदेश की सात लाइनों का दोहरीकरण भी किया जाएगा। जिससे एक तरफ जहां रेलवे कनेक्टविटी को बढ़ावा मिलेगा वहीं दूसरी और व्यापार को भी नई पहचान मिलेगी।
यात्री सुविधाओं और बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) की ओर से बजट में 9714.28 करोड़ रुपये की ग्रांट पास की गई है। जानकारी के अनुसार पिछले साल की तुलना में इस बार उत्तर पश्चिम रेलवे को 12.47 करोड़ रुपये अधिक मिले है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान सरकार के द्वारा रेलवे के कई खंडों के विद्युतीकरण के लिए 990 करोड़ रुपये की ग्रांट पास की गई है।
राजस्थान में बिछेगी 8 नई रेल लाइन (New Railline Project)
1. प्रोजेक्ट के चलते दौसा-गंगापुर शहर के लिए 92.67 किमी लंबी रेलवे लाइन बिछाई जाएगी। जिस पर करीब 300 करोड़ रूपए की लागत आने का अनुमान है।
2. रतलाम-डूंगरपुर के लिए नई रेलवे लाइन बिछाई जाएगी। जिसकी लंबाई 176.47 किमी होगी और इस पर करीब 150 करोड़ रुपए का खर्च आने का अनुमान है।
3. अजमेर कोटा के लिए नई रेलवे लाइन बिछाई जाएगी। जिसकी लंबाई 145 किमी होगा और इस पर करीब 50 करोड़ का खर्च आने का अनुमान है।
4.पुष्कर-मेडा के लिए के लिए नई रेलवे लाइन बिछेगी। जिसकी लंबाई 59 किमी होगी और इस पर 50 करोड़ की लागत आने का अनुमान है।
5.तरंगा हिल-आबू रोड के लिए 89.39 किमी लंबी रेल लाइन बिछाई जाएगी। जिस पर करीब 100 करोड़ की लागत आने का अनुमान है।
6.नीमच बड़ी सादरी के लिए 48.30 किमी लंबी रेल लाइन बिछाई जाएगी। जिस पर 300 करोड़ का खर्च आने का अनुमान है।
राजस्थान में सात रेल लाइन का होगा दोहरीकरण
रेलवे द्वारा नई रेल लाइन बिछाने के अलावा राजस्थान की कुछ रेलवे लाइन का दोहरीकरण भी किया जाएगा। जिसमें फुलेरा-डेगाना, देगणा-राई का बाग, जयपुर-सवाई माधोपुर, अजमेर-चित्तौड़गढ़, सवाई माधोपुर बाईपास, चुरू-रतनगढ़ में नेहरू बवानी खेड़ा, कठुवास-नारनौल रेल लाइन का नाम शामिल है।