जीरा के भाव: मंडी में नए जीरे के आवक के साथ ही बढ़ गए जीरे के भाव, किसानों के चेहरे खिले
जीरा के भाव: जीरे के भाव को लेकर ताजा अपडेट सामने आया है। जीरे की कीमत राजस्थान की कृषि उपज मंडियों में 24 हजार रुपए तक पहुँच गई है।

जीरा के भाव: राजस्थान की कृषि मंडियों में सीजन के नए जीरे की आवक के साथ ही भावों में हलचल मचा दी है। आज से तकरीबन 3 महीने तक 18 से 20 हजार रुपए तक बिक रहा जीरा 2 दिन पहले 22 हजार रुपए/क्विंटल बिका।
आज नागौर मंडी के ताजा भावों के अनुसार, जीरे की नीलामी की हाइएस्ट बोली 24 हजार रुपए क्विंटल तक पहुँच गई है। नई कीमतों के बाद किसानों के चेहरे पर खुशी साफ नजर आ रही है।
इस माह के शुरुआती हफ्तों में जब नए जीरे की आवक शुरू हुई तो भाव सामान्य ही थे लेकिन जैसे ही आवक शुरू हुई भाव में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिली है। हालांकि भावों में बढ़ोतरी कब तक बरकार रहेगी ये देखने वाली बात है।
नए भावों के सामने आने के बाद किसान काफी खुश नजर आ रहे है। मिली जानकारी के अनुसार, नागौर समेत राजस्थान की मंडियों में सीजन की शुरुआत के साथ ही 5 से 6 हजार बोरी जीरा रोजाना मंडियों में पहुँच रहा है। लेकिन अब आवक 15 हजार बोरी तक पहुँच चूकी है।
जानकारी के मुताबिक, एक ही दिन में 50 करोड़ की कीमत का जीरा मंडी तक पहुंचा है। ऐसे में इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता की किसान मंडियों में जीरा लाने को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे है।
अब जानिए नागौर मंडी के मंडी भाव