ब्रेकिंग न्यूज़

जीरा के भाव: मंडी में नए जीरे के आवक के साथ ही बढ़ गए जीरे के भाव, किसानों के चेहरे खिले

जीरा के भाव: जीरे के भाव को लेकर ताजा अपडेट सामने आया है। जीरे की कीमत राजस्थान की कृषि उपज मंडियों में 24 हजार रुपए तक पहुँच गई है।

जीरा के भाव: राजस्थान की कृषि मंडियों में सीजन के नए जीरे की आवक के साथ ही भावों में हलचल मचा दी है। आज से तकरीबन 3 महीने तक 18 से 20 हजार रुपए तक बिक रहा जीरा 2 दिन पहले 22 हजार रुपए/क्विंटल बिका।

आज नागौर मंडी के ताजा भावों के अनुसार, जीरे की नीलामी की हाइएस्ट बोली 24 हजार रुपए क्विंटल तक पहुँच गई है। नई कीमतों के बाद किसानों के चेहरे पर खुशी साफ नजर आ रही है।

इस माह के शुरुआती हफ्तों में जब नए जीरे की आवक शुरू हुई तो भाव सामान्य ही थे लेकिन जैसे ही आवक शुरू हुई भाव में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिली है। हालांकि भावों में बढ़ोतरी कब तक बरकार रहेगी ये देखने वाली बात है।

नए भावों के सामने आने के बाद किसान काफी खुश नजर आ रहे है। मिली जानकारी के अनुसार, नागौर समेत राजस्थान की मंडियों में सीजन की शुरुआत के साथ ही 5 से 6 हजार बोरी जीरा रोजाना मंडियों में पहुँच रहा है। लेकिन अब आवक 15 हजार बोरी तक पहुँच चूकी है।

जानकारी के मुताबिक, एक ही दिन में 50 करोड़ की कीमत का जीरा मंडी तक पहुंचा है। ऐसे में इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता की किसान मंडियों में जीरा लाने को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे है।

अब जानिए नागौर मंडी के मंडी भाव

फसलन्यूनतम भाव (₹/क्विंटल)अधिकतम भाव (₹/क्विंटल)
मूंग68008370
ग्वार45005025
जीरा1800023900
सौफ60009000
ईसबगोल1050013100
तिल900011000
ज्वार30003800
सरसों49005550
तारामीरा46005200
चना48005150
मेथी45005000
सुवा50006500
असालिया55006300
मोठ42004800
जौ17001950

Bhagirath Dhaka Bishnoi

Bhagirath राजस्थान के बाड़मेर से पत्रकार है। वे पिछले लम्बे समय से पत्रकारिता जगत में सक्रिय है। फिलहाल, Agro Haryana में राजस्थान व बिजनेस बीट संभाल रहे है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button