ब्रेकिंग न्यूज़

Rajasthan Transport : राजस्थान रोड़वेज के बेड़े में 500 इलेक्ट्रिक बसें शामिल, गांव गांव तक मिलेगी परिवहन सेवा

Rajasthan Transport: राजस्थान के शहरों और ग्रामीणों क्षेत्रों में रोड़वेज कनेक्टविटी बढ़ाने को लेकर प्रदेश को 500 नई इलेक्ट्रिक बस की सौगात मिली है।

Rajasthan Roadways News: राजस्थान के शहरों और ग्रामीणों क्षेत्रों में रोड़वेज कनेक्टविटी को बढ़ाने के मकसद से प्रदेश को 500 नई इलेक्ट्रिक बस की सौगात मिली है। जिसके बाद जल्द ही ये बस टेक्सटाइल सिटी भीलवाड़ा में चलती दिखाई देगी। परियोजना के चलते रोडवेज बस स्टैंड को भी विदेशी तर्ज पर विकसित किया जाएगा। बस स्टैंड को विकसित करने के चलते बस स्टैंड का भवन सात मंजिला बनाया जाएगा।

परियोजना के चलते प्रदेश के कई बस स्टैंड को विदेशी तर्ज पर विकसित किया जाएगा। इस लिस्ट में भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, अजमेर, भरतपुर, उदयपुर, बूंदी, बीकानेर और ब्यावर जिलों के बस स्टैड़ का नाम शामिल है।

प्रदेश में बस स्टैड़ को विकसित करने से एक तरफ जहां यात्रियों की सुविधाओं में विस्तार होगा वहीं दूसरी ओर निगम की गैर संचालन आय में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। जानकारी के लिए बता दें कि यह विकास कार्य राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड के माध्यम से किया जाएगा।

इलेक्ट्रिक ट्रेन संचालन व दुपहिया वाहन के बाद अब इलेक्ट्रिक बसें संचालन की तैयारी चल रही है। इसके लिए राज्य सरकार सुभाषनगर क्षेत्र में भाजपा कार्यालय के समीप रिंग रोड टंकी के बालाजी के सामने इलेक्ट्रिक बसों के लिए बस स्टैंड बना रही है।

जानकारी के लिए बता दें कि प्रधानमंत्री इलेक्ट्रिक बस योजना के तहत प्रथम चरण में भीलवाड़ा, अजमेर, उदयपुर, जयपुर समेत प्रदेश के आठ शहर को 500 ई-बसें मिलेंगी। सबसे ज्यादा 150 बसें जयपुर जबकि उदयपुर, जोधपुर, कोटा, अजमेर, बीकानेर, अलवर और भीलवाड़ा को 50-50 बसें मिलेंगी। जिसके बाद प्रदेश के यात्रियों की यात्रा पहले से अति सुगम होती दिखाई देगी। राजस्थान में

Sandeep Poonia

Sandeep ने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत दैनिक भास्कर अखबार में बतौर रिपोर्टर के की. अब Agro Haryana में एडिटर की पोस्ट संभाल रहे है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button