Canal News: राजस्थान की इस नहर में 20 अप्रैल तक बंद रहेगा पानी, हो जाएँ सतर्क
Canal News:राजस्थान की सीमा में 1 अप्रैल से 20 अप्रैल तक नहरबंदी के आदेश जारी कर दिए है। नहर की साफ-सफाई व रखरखाव को लेकर ये निर्देश दिए गए है।

Canal News: राजस्थान की सीमा में गंगनहर में 1 अप्रैल से 20 अप्रैल तक नहरबंदी के आदेश जारी हुए है। 1 से 20 अप्रैल तक नहर में पानी पूरी तरह रोका जाएगा। यह निर्णय नहर की साफ-सफाई व रखरखाव को देखते हुए लिया गया है।
इसको लेकर गंगनाहर की नहरों में नहरबंदी से पहले उपलब्ध पानी से पेयजल भण्डारण सुनिश्चित करने के लिए 25 मार्च से अगले आदेश तक बाराबंदी प्रक्रिया को रोक दिया गया है।
धीरज चावला अधीक्षण अभियंता, जल संसाधन विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में जो नहरें वरीयता अनुसार रेग्युलेशन में हैं,उनमें प्राथमिकता पेयजल की व्यवस्था लागू रहेगी।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को पेयजल भंडारण के लिए बरमा लगाने की अनुमति जारी की गई है। यदि किसी किसान/जमीदार की तरफ से विरोध किया जाता है,तो उसके विरूद्ध सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इसको लेकर दिशा-निर्देश जारी किए जा चुके।
इन नहरों को पानी की उपलब्धता के अनुसार कभी भी बंद किया जा सकता है तथा बंद होने के साथ ही इन नहरों की बाराबंदी भी स्वत: स्थगित हो जाएगी।
क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति की सुनिश्तिता के लिए जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की विशेष मांग पर संबंधित अधिशाषी अभियंता,जल संसाधन खंड की ओर से मोघे बंद किए जा सकेंगे।
यदि किसी किसान की ओर से मोघे खोले जाते हैं, तो उसके विरूद्ध राजस्थान सिंचाई एवं जल निकास नियम 1955 के अन्तर्गत कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
पर्याप्त जल भंडारण के निर्देश
गर्मी के मौसम को देखते हुए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने गंगनहर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त रूप से पानी का भंडारण करने के लिए संबंधित अभियंताओं को निर्देश दिए गए है।