ब्रेकिंग न्यूज़

RSTC Bus Stand: 1.59 करोड़ की लागत से चका-चक होगा राजस्थान का यह बस स्टैंड, मिलेगी 5 स्टार सुविधाएं

RSTC Bus Stand: 1.59 करोड़ की लागत से राजस्थान के श्री गंगानगर जिले के बस स्टैंड को चका-चक किया जाएगा। नए काम के पूरा होने के बाद यहाँ यात्रियों को अच्छी सुविधाएं मिल सकेगी।

RSTC Bus Stand: राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले का मुख्य बस स्टैंड व आगार कार्यालय के जीर्णोद्धार को लेकर कार्य जल्द शुरू किया जाएगा।

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम श्री गंगानगर डिपो के रिनोवेशन में 1.59 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इसके कार्यान्वयन का जिम्मा कृषि विपणन बोर्ड के हाथों है।

जिले की रायसिंहनगर की एक प्राइवेट फर्म को इस कार्य के निर्माण का ठेका दिया गया है। राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड सहायक अभियंता सुरेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि अगले एक-दो दिन में प्रमुख बस स्टैंड के निर्माण का कार्य शुरू करवा दिया जाएगा।

बस स्टैंड की हालत बेहद खराब

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि श्री गंगानगर का मुख्य बस स्टैंड जर्जर हालत में है। इसके चलते यात्रियों व बस संचालकों के लिए ये बस स्टैंड परेशानी का सबब बना हुआ है।

इस बस स्टैंड की छत का प्लास्टर कमजोर हो जाने के चलते कई बार गिर चुका है। ऐसे में रिनोवेशन के काम को पूरा होने के बाद यात्रियों को राहत मिलेगी। अच्छा निर्माण होने से यात्रियों को इस बस स्टैंड पर अच्छी सुविधाएं भी मिल सकेगी।

 

ये काम होंगे

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम श्री गंगानगर डिपो के मुख्य प्रबंधक नरेंद्र चौधरी ने बताया कि राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड की ओर से श्री गंगानगर मुख्य बस स्टैंड पर इटीआइएम भवन की जर्जर छत के निर्माण का कार्य शुरू किए जाने का निर्णय किया गया है।

बस स्टैंड कैंपस के दोनों गेटों के लिए चार दीवारी ,सीसी पेवमेंट कार्य, अगार कार्यशाला का प्रथम तल एवं छत का निर्माण, कवरिंग शैड एवं मरम्मत आदि का कार्य शम्मिलित किए गए हैं।

 

Bhagirath Dhaka Bishnoi

Bhagirath राजस्थान के बाड़मेर से पत्रकार है। वे पिछले लम्बे समय से पत्रकारिता जगत में सक्रिय है। फिलहाल, Agro Haryana में राजस्थान व बिजनेस बीट संभाल रहे है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button