ट्रेंडिंग

IPL Commentary 2025: आईपीएल की कमेंट्री से इस कारण बाहर हुए इरफान पठान, वजह जान हो जाओगे हैरान

IPL Commentary 2025: भारतीय पूर्व क्रिकेटर को आईपीएल 2025 क्रिकेट कमेंट्री पैनल से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इरफान पठान को इसके चलते लाखों रुपए का नुकसान झेलना पड़ेगा।

IPL Commentary 2025: इस बार आईपीएल की कमेंट्री में तमाम क्रिकेट की हस्तियाँ शामिल हो रहा है। हालांकि इन सब में इस बार इरफान पठान नजर नहीं आ रहे है। जानकारी के लिए बता दे कि क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद से ही इरफान पठान आईपीएल कमेंट्री पैनल के सदस्य रहे है। अबकी बार कमेंट्री में नजर न आने की वजह भी बड़ी खास है।

खबरों के अनुसार, इरफान पठान को कई भारतीय क्रिकेटर्स की शिकायतों के चलते IPL 2025 की कमेंट्री पैनल से बाहर बाहर का रास्ता दिखा दिया है. पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान पर आरोप हैं कि वे लाइव क्रिकेट की कमेंट्री के दौरान अपना पर्सनल एजेंडा चलाते हैं.

इस वजह से दिखाया बाहर का रास्ता

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, इरफान को आईपीएल 2025 की कमेंट्री पैनल से बाहर निकाल दिया गया है। जानकारी के अनुसार, आईपीएल प्रसारणकर्ता उनके द्वारा ऑन-एयर और उनके सोशल मीडिया हैंडल पर चलाए जा रहे पर्सनल एजेंडा से नाखुश थे.

BCCI के एक सूत्र का हवाला देते हुए रिपोर्ट में कहा गया है, ‘इरफान पठान का कुछ वर्षों पहले कुछ खिलाड़ियों के साथ झगड़ा हुआ था. इसके बाद से, वह उन पर आक्रामक तरीके से टिप्पणी करने से भी पीछे नहीं हटते हैं. इरफान पठान पर सोशल मीडिया के जरिए भी उन खिलाड़ियों पर निशाना साधने का आरोप है, हालांकि उन्होने सीधे तौर पर जिक्र नहीं किया हो।

ये क्रिकेटर भी पा चुके सजा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 40 साल के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने 22 मार्च को अपना खुद का यूट्यूब चैनल ‘सीधी बात विद इरफान पठान’ भी लॉन्च किया है. वह इस पर खेल का गहन विश्लेषण करेंगे.

जानकारी के अनुसार, इरफान पठान कमेंट्री की जिम्मेदारी से हटाए जाने वाले पहले हाई-प्रोफाइल खिलाड़ी नहीं हैं. वर्ष 2020 में भारत के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर को 2019 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान रवींद्र जडेजा पर उनकी विवादास्पद कमेन्ट के लिए बीसीसीआई द्वारा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की वनडे सीरीज के लिए कमेंट्री पैनल से बाहर का रास्ता दिखा दिया था.

इरफान पठान को मिलते थे लाखों रुपए

जानकारी के अनुसार, कमेंटरी पैनल में रहने के दौरान पूर्व क्रिकेटर इरफान खान को लाखों रुपए सालाना मिलते थे। ऐसे में इस बार कमेंट्री पैनल से बाहर का रास्ता दिखाए जाने से उन्हे लाखों का नुकसान होने के आसार है।

इरफान पठान का करियर

भारत के लिए इरफान पठान ने वर्ष 2004 में अपने धुआंधार पारी के साथ क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। इरफान आपनौ स्विंग गेंदबाजी के लिए जाने जाते थे। वे भारत के इकलौते ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने अपने करियर के पहले ओवर में ही हैट्रिक लेने का कारनामा किया हुआ है. इरफान पठान ने भारतीय टीम के लिए 29 टेस्ट मैच, 120 वनडे मैच और 24 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इरफान पठान 2007 टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम इंडिया के सदस्य भी रहे हैं.

Bhagirath Dhaka Bishnoi

Bhagirath राजस्थान के बाड़मेर से पत्रकार है। वे पिछले लम्बे समय से पत्रकारिता जगत में सक्रिय है। फिलहाल, Agro Haryana में राजस्थान व बिजनेस बीट संभाल रहे है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button