ट्रेंडिंग

Rajasthan की इस नहर में बंद होगा पानी, इन जिलों को नहीं मिलेगा 1 बूंद भी पानी

Agro Haryana, Rajasthan News: राजस्थान की गंगनहर में अगले माह से 20 दिनों के लिए पानी बंद होगा। जिससे श्री गंगानगर समेत इस नहर के प्रवाह क्षेत्र में आने वाले सभी जिलों को पानी की आपूर्ति नहीं हो पाएगी। 

नहर की साफ सफाई व मरम्मत के चलते पानी बंद किए जाने का फैसला लिया गया है। 20 दिनों की अवधि के दौरान नहर के पंजाब वाले हिस्से में लाइनिंग की मरम्म्त के साथ नहर में उगे झाड़-झंखाड़ की सफाई का काम होगा। राजस्थान वाले हिस्से में हैडों के गेटों की मरम्मत करवाना प्रस्तावित है।

जानकारी के लिए बता दे कि गंगनहर में बंदी 1 से 20 अप्रेल तक प्रस्तावित है। इसके लिए जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने पंजाब के अधिकारियों से वार्ता की है। इस नहर बंदी के दौरान गंगनहर के पंजाब वाले हिस्से में करवाए जाने वाले कार्यों का प्रोजेक्ट रिपोर्ट भी तैयार हो चुका है।

जल संसाधन वृत्त श्रीगंगानगर के अधीक्षण अभियंता धीरज चावला ने जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब वाले हिस्से में गंगनहर की लाइनिंग में तीन जगह आए कट की मरम्मत के साथ-साथ बर्म कटिंग करवाने पर अधिकारियों के साथ वार्ता के दौरान सहमति बनी है।

बंदी के दौरान यह काम पूर्ण हो जाएगा। गंगनहर के राजस्थान वाले हिस्से में फिलहाल हैडों के गेटों की मरम्मत का कार्य ही करवाया जाएगा। वहीं गंगनहर रेगुलेशन उप समिति की पिछले दिनों हुई बैठक में गंगनहर प्रोजेक्ट चेयरमैन हरविन्द्र सिंह गिल ने नहर अध्यक्षों से विचार-विमर्श कर कई काम करवाने का प्रस्ताव तैयार किया था लेकिन बजट के अभाव के चलते फिलहाल गेटों की मरम्मत का काम ही हो पाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button