हरियाणा

Haryana: नए साल पर गरीब परिवारों की बल्ले बल्ले, सीएम नायब सिंह सैनी की बड़ी सौगात

ओबीसी और एससी के छात्रों की फीस का पूरा खर्चा उठाएगी हरियाणा सरकार

सीएम ने रैली में जल कल्याण की घोषणाओं को आगे बढ़ाते हुए कहा कि हरियाणा के बाहर सरकारी संस्थानों में पढ़ने वाले ओबीसी (OBC) और एससी (SC) के छात्रों की फीस का पूरा खर्चा हरियाणा सरकार वहन करेगी। डॉ. भीमराव अंबेडकर छात्रवृति योजना का लाभ लेने के लिए परिवार की आय सीमा 4 लाख से बढ़ाकर 6 लाख की गई है।

इसी तरह से ओबीसी के लिए क्रीमीलेयर की व्यवस्था के लिए आय सीमा 6 लाख से बढ़ाकर 8 लाख की गई है। जो लोग (कांग्रेस) किसानों के नाम पर राजनीति करते हैं, उनको पता होना चाहिए कि उनकी प्रदेश सरकार 100 प्रतिशत फसलों पर एमएसपी (MSP) देगी। इसके लिए सरकार की ओर से नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। सीएम ने कहा कि महिलाअों को 2100 रुपए मासिक देने के लिए योजना अधिकारी बना रहे हैं। आने वाले बजट सत्र में इस बिल को लाया जाएगा।

55 साल की सत्ता के बाद भी वोट के लिए देनी पड़्र रही गारंटी

मुख्यमंत्री ने कहा कि 55 साल तक जिनके दादी-दादा-परदादा, पिता व खुद सत्ता पर काबिज रहने वालों को वोट लेने के लिए गारंटी देने पड़ रही है और संविधान को खत्म करने का डर दिखाना पड़ा रहा है। वे कहते हैं ईवीएम खराब थी। लेकिन ईवीएम नहीं उनकी नीतियां खराब हैं। पहले खाली घोषणा करके गरीब जनता को उसके हालात पर छोड़ दिया जाता था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने जो कहा उसे धरातल पर उतारा है। उन्होंने ऐसा दुष्प्रचार किया कि अगर नरेंद्र मोदी तीसरी बार आएंगे तो संविधान को खत्म कर देंगे,

लेकिन जनता से ऐसी दुष्प्रवृति की ताकतों को सत्ता से बाहर किया है। उन्होंने कहा कि राहुल बाबा संविधान तो खत्म नहीं हुआ, लेकिन कांग्रेस जरूर खत्म हो रही है। जनता ने जनविरोधी ताकतों और नौकरियों में क्षेत्रवाद, भाई भतीजावाद व बंटरबाट करने वालों को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने काम किया है। 50 वोट पर एक नौकरी और पहले अपना घर भरने की दुष्प्रवृति की सोच को हराने का काम किया है। जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 2047 तक भारत विकसित देश बने और बिना खर्ची बिना पर्ची की सोच पर मोहर लगाई है।

सीएम ने रैली में दिया काम का लेखा जोखा 

मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव में कांग्रेस व सहयोगी दलों के पास बोलने का कुछ नहीं थी, बस हिसाब मांग रहे थे। आज मैं विकास कार्यों का हिसाब देता हंू। इंद्री में भाजपा सरकार ने 10 सालों में 1300 करोड़ रुपए खर्च और कांग्रेस की सरकार ने 10 सालों में मात्र 291 करोड़ खर्चे हैं। कांग्रेस सरकार में घोषणा करके चले जाते थे। पैसा लीक होता और भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता था। ये लोग अब चुनाव में हार से सदमे में पड़े हैं। जबकि हम घोषणा करते हैं तो इम्प्लीमेंट करते हैं। चुनाव में जो कहा था कि 24 हजार बच्चों को ज्वाइनिंग देकर की सीएम पद की शपथ लेंगे और ऐसा ही किया।

सीएम ने रैली में जोर देकर यह भी कहा उनकी सरकार ने किसानों के खातों में फसलों का डायरेक्ट पैसा दिया जो अब तक 1 लाख 25 हजार करोड़ रुपए खातों में दिया जा चुका है। एचकेआरएन के 1 लाख 20 हजार युवाओं का रोजगार सुरक्षित किया। पांच लाख बच्चों को टेबलेट दिए। हर घर नल 13 लाख परिवारों को स्वच्छ जल दिया। हर घर सूर्या योजना के तहत 2 लाख घरों की छतों पर साैलर पैनल लगाए जाएंगे। अब तक 3 हजार घरों की छतों पर लगा चुके हैं। पांच हजार महिलाओं को ड्रोन दीदी बनाया जाएगा, अब तक 100 को बनाया जा चुका है। अंग्रेजों के जमाने में लगे आबियाना को समाप्त किया और 133 करोड़ रुपए माफ किए।

वे तो राजी हो रहे थे उनकी सरकार बनेगी

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कार्यक्रम के समापन के बाद पत्रकारों के सवाल के जवाब में कर्ण दलाल के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जनता ने कर्ण दलाल का सुपड़ा साफ कर दिया है। जहां से जो जीत गए वे तो बोल नहीं रहे। वे हार गए तो वे कह रहे ईवीएम खराब है। उनकी तो हालात खराब है। वे तो राजी हुए बैठे थे कि उनकी सरकार बन रही है। फसलों पर एमएसपी के सवाल पर कहा कि उनकी सरकार ने 100 प्रतिशत फसलों पर एमएसपी लागू कर दिया है। इसलिए पंजाब की सरकार भी कहे, दिल्ली की सरकार भी कहे, हिमाचल, कर्नाटक व तेलंगाना की कांग्रेस सरकार भी एमएसपी देने की बात कहें। राजनीति न करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button