हरियाणा

Hisar News: हरियाणा सरकार ने पिछले 10 वर्षों में प्रदेश का किया एक समान विकास : डॉ. कमल गुप्ता

इसके पश्चात लक्ष्मीबाई चौक के समीप पुराने ओवरब्रिज के साथ बनाए गये 17 लाख रूपये की लागत से बने चंद्रयान के प्रतिरूप चौक का उद्घाटन किया गया। इसके बाद सेक्टर 9-11 दिल्ली रोड़ से एंट्री प्वाईंट पर लगभग 9 लाख रूपये की लागत से बने इंडिया गेट के प्रतिरूप का उद्घाटन किया गया। कैबिनेट मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने सौन्दर्यकरण के कार्यो का उद्घाटन करके क्षेत्रवासियों को समर्पित करते हुए कहा कि आज का दिन हिसार विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए खुशी का दिन है जब हिसार में विभिन्न चौकों पर राष्ट्रीय गर्व के प्रतिरूपों की स्थापना की गई है। उन्होंने कहा कि वे शहर में ज्यादा से ज्यादा विकास कार्य करवाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। 

हरियाणा सरकार ने पिछले 10 वर्षो में जो विकास कार्य किए हैं वो डबल इंजन की सरकार के कारण ही संभव हो पाये हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान हरियाणा सरकार ने अपने अब तक के लगभग 10 वर्षों के कार्यकाल में प्रदेश में सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की भावना से कार्य करते हुए क्षेत्रवाद से ऊपर उठकर समान विकास सुनिश्चित किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह जन सेवा की भावना से कार्य करते हुए लोगों के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाओं की शुरुआत कर रहे है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिले में प्रतिदिन प्रात: 9 बजे से 11 बजे तक समाधान शिविर का आयोजन किया जाता है ताकि आमजन को आ रही समस्याओं का तुरंत समाधान हो और वे बिना किसी कठिनाई के सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठा सके।

 उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के सुशासन के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए हरियाणा सरकार ने प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन का कार्य किया है। आज लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ पारदर्शी तरीके से सीधे उनके बैंक खातों में मिल रहा है, जिससे न केवल भ्रष्टचार पर अंकुश लगा है बल्कि लोगों को कार्यालयों के चक्कर काटने से भी निजात मिली है। इसका सबसे अधिक लाभ गरीब लोगों को मिला है।

इस अवसर पर उपायुक्त व निगमायुक्त प्रदीप दहिया, निवर्तमान पार्षद जगमोहन मित्तल, निवर्तमान मनोनीत पार्षद कैप्टन नरेन्द्र शर्मा, सुरेश गोयल धुपवाला, रामचंद्र गुप्ता, प्रवीन पोपली, प्रोमिला पूनिया, लोकेश असीजा, कृष्ण बिश्नोई, सुशील बुड़ाकिया, डॉ. वैभव बिदानी, केपी गुप्ता, एक्सईन संदीप सिहाग, एमई संदीप बैनीवाल, एई सुमित कुमार, जेई प्रवीन चौहान, जेई संदीप काजल आदि शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button