Jaipur Mandi Bhav: सरसों और गेहूं का ताजा मंडी भाव जारी, एमएसपी पर खरीद न होने से नाराज किसान

मीडिया को जानकारी देते हुए प्रदेश के किसानों ने बताया कि गत 10 मार्च से मंडी में गेहूं की एमएसपी पर खरीद शुरू हो गई थी। वहीं दूसरी ओर गेंहू का भाव भी एमएसपी से ज्यादा चल रहा है। हॉल में मंडी अपडेट के अनुसार किसान गेहूं खरीद केंद्रो पर नहीं आ रहे है। किसानों की मांग है कि एमएसपी पर सरसों की खरीद जल्द शुरू की जाए।
अगर भाव की बात की बात करें सरसों का एमएसपी (Sarso Mandi Bhav) 5950 रुपए प्रति क्विंटल है, लेकिन मंडियों में पांच हजार के आसपास बिक रही है। वहीं एमएसपी पर गेहूं की खरीद (Wheat Mandi Bhav) 2575 रुपए प्रति क्विंटल की दर से हो रही है और मंडियों में यह 2800 रुपए प्रति क्विंटल तक बिक रहा है।
किसानों ने कहा है कि अगर समय रहते सरसों की एमएसपी पर खरीद नहीं की गई तो नाराज किसान मंगलवार से 20 मार्च तक तहसील, उपखंड एवं जिला स्तर पर ज्ञापनों के माध्यम से आंदोलन की चेतावनी देंगे। महापंचायत के पदाधिकारियों ने बैठक करके यह निर्णय किया है। मांग नहीं मानने पर राज्य स्तरीय प्रदर्शन-धरना जयपुर में होगा।
किसानों की इस नारजगी को देखते हुए सहकारिता राज्य मंत्री गौतम कुमार दक ने सोमवार को अधिकारियों की एक बैठक बुलाई जिसमें अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा गया है कि अप्रेल से सरसों और चने की समर्थन मूल्य पर खरीद शुरू होगी। इसके लिए व्यवस्थाएं दुरुस्त रखें।