Rajasthan: 13 दिन बाद राजस्थान में 13 लाख पेंशनर्स को नहीं मिलेगी पेंशन, फटाफट करवा लें ये काम

31,010 पेंशनधारियों ने नहीं करवाया भौतिक सत्यापन
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक सुभम नागर ने बताया कि ने अभी तक प्रदेश में लगभग 31,010 पेंशनधारियों ने अपना वार्षिक भौतिक सत्यापन नहीं कराया है। जिसके चलते सरकार द्वारा वार्षिक भौतिक सत्यापन के लिए 31 मार्च तक की अंतिम तारीख रखी गई है। ऐसे में सत्यापन न होने के कारण प्रदेश के पेंशनर्स की पेंशन रोक दी जाएगी।
कैसे करवाएं पेंशन के लिए वार्षिक भौतिक सत्यापन
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक सुभम नागर ने बताया ने पेंशन का वार्षिक भौतिक सत्यापन करने के लिए ई-मित्र केंद्र अथवा ई-मित्र कियोस्क से बॉयोमैट्रिक सत्यापन के माध्यम से, एंड्रॉइड मोबाइल ऐप से फेस रिकग्निशन अथवा बॉयोमैट्रिक के माध्यम से एवं ओटीपी सत्यापन से संबंधित स्वीकृतिकर्ता अधिकारी द्वारा लाभार्थी के आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी के माध्यम से पेंशन का भौतिक सत्यापन करवा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि कुछ पेंशनधारियों का सत्यापन बॉयोमैट्रिक पहचान या आधार से जुड़े मोबाइल नंबर के अभाव में नहीं हो पा रहा है। ऐसी स्थिति में पेंशन पोर्टल पर नया विकल्प उपलब्ध कराया गया है, जिसके तहत पेंशनधारियों को स्वीकृतिकर्ता अधिकारी के कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर दस्तावेजों (पीपीओ, जनाधार, आधार आदि) के आधार पर सत्यापन करवाना होगा।