ट्रेंडिंग

DA Hike 2025: कब बढ़ेगा कर्मचारियों का महंगाई भत्ता, जानिए कहा अटका है मामला

DA Hike News: कर्मचारियों को अपने महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी को लेकर लंबे समय से इंतजार है।

DA Hike Latest Update: आठवें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी मिलने के बाद कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का इंतजार है। होली पर कर्मचारियों को उम्मीद थी कि सरकार की ओर से महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान किया जा सकता है लेकिन ऐसा नहीं हुआ। होली के बाद कर्मचारी संगठनों का मानना था कि सरकार की ओर से 19 मार्च को होने वाली कैबिनेट मीटिंग में डीए हाइक को लेकर ऐलान होगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। आइए इस खबर में जानते है आखिर कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में कब मिलेगी बढ़ोतरी

कहां अटकी है कर्मचारियों की डीए हाइक की फाइल

कर्मचारियों को लंबे समय से महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी को लेकर इंतजार है। जानकारी के लिए बता दें कि सरकारी प्रक्रिया और वित्तीय मंजूरी में देरी के कारण डीए में बढ़ोतरी का ऐलान नहीं हो पा रहा है। मीडिया जानकारी के अनुसार अगर सबकुछ तय समय पर हो जाता तो केंद्र सरकार की ओर से कर्मचारियों और पेंशनर्स को होली पर डीए हाइक की खुशखबरी मिल जाती। हॉल में जारी ताजा मीडिया रिपोर्ट के अनुसार डीए हाइक के फैसले पर आने वाले समय में कभी भी मुहर लग सकती है।

कितना बढ़ेगा महंगाई भत्ता?

केद्र सरकार द्वारा महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी जनवरी जून महीने में की जाती है और जुलाई दिसंबर के लिए दिवाली पर डीए हाइक की खुशखबरी मिलती है लेकिन इस बार जनवरी जून 2025 के लिए होली पर सरकार की ओर से बढ़ोतरी को लेकर कोई ऐलान नहीं किया गया। एक्सपर्ट का मानना है कि कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी मिल सकती है। जिसके बाद कर्मचारियों का डीए 53 प्रतिशत से बढ़कर 55 प्रतिशत हो जाएगा। वहीं दूसरी ओर से जानकारों का मानना है कि DA बढ़ोतरी 2% से अधिक हो सकती है और यह 4% तक भी जा सकती है, क्योंकि RBI ने चालू वित्त वर्ष के लिए महंगाई दर का अनुमान 4.5% से बढ़ाकर 4.8% कर दिया है।

कब बढ़ेगा कर्मचारियों का महंगाई भत्ता?

लंबे इंतजार के बाद अगली कैबिनेट मीटिंग में कर्मचारियों को डीए हाइक का समाचार मिल सकता है। यह मीटिंग अगले सप्ताह होनी है। मीटिंग में मंजूरी मिलने के बाद अगली कैबिनेट मीटिंग में डीए हाइक को मंजूरी मिल सकती है। वहीं दूसरी ओर कर्मचारियों को जनवरी, फरवरी और मार्च के एरियर का भुगतान अप्रैल की सैलरी के साथ किया जा सकता है।

Sandeep Poonia

Sandeep ने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत दैनिक भास्कर अखबार में बतौर रिपोर्टर के की. अब Agro Haryana में एडिटर की पोस्ट संभाल रहे है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button