Rajasthan Highway: राजस्थान के इस जिले में बनेगा 6 लेन मॉडल रोड, 82 करोड़ होंगे खर्च
Rajasthan Highway: भरतपुर जिले को इस बार के बजट में 6 लेन मॉडल रोड कि सौगात मिली है। इसमें 82 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।

Rajasthan Highway: राजस्थान के भरतपुर जिले के विकास को नया आयाम देने के लिए शहर में एक मॉडल सड़क मार्ग बनाया जाएगा। यह 6 लेन सड़क मार्ग होगा जिसके निर्माण में 82 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
यह 6 लेन सड़क मार्ग सरसों अनुसंधान निदेशालय से चामड़ माता मंदिर तक और हीरादास चौराहे से शीशम तिराहे तक नेशनल हाइवे तक बिछाया जाएगा। इस रोड का पूरा डिजाइन जयपुर के प्रसिद्ध JLN मार्ग की तर्ज पर होगा।
इसके वर्क ऑर्डर जारी होने को लेकर कार्य प्रक्रियाधीन है। इसके निर्माण के बाद भरतपुर शहर के सौंदर्यीकरण को चार चाँद लगेंगे। बीडीए के आयुक्त प्रतीक जुईकर ने बताया कि इस मॉडल रोड का निर्माण तीन हिस्सों में किया जाएगा।
इसमें सरसों अनुसंधान निदेशालय से चामड़ माता मंदिर तक सिक्सलेन रोड तथा हीरादास चौराहे से काली की बगीची और काली की बगीची से सीशम तिराहे तक बनाया जाएगा। इस रोड की चौड़ाई को बढ़ाया जाएगा और इसमें सर्विस रोड, फुटपाथ, ग्रीन बेल्ट और लाइटिंग आदि सुविधाओं से लेस बनाया जाएगा।