Modern Railway Station: उत्तरप्रदेश में एयरपोर्ट की तर्ज पर बनेगा रेलवे स्टेशन, मिलेगी ए वन सुविधाएं
Modern Railway Station: उत्तरप्रदेश के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है। उत्तरप्रदेश में जल्द ही एयरपोर्ट की तर्ज पर नया रेलवे स्टेशन बना रहा है।

Agro Haryana: (Modern Railway Station) उत्तरप्रदेश के रेलवे यात्रियों को बेहतर सुविधा देने की दिशा में काम करते हुए लखनऊ के गोमतीनगर रेलवे स्टेशन को विकसित करने का काम तेजी से चल रहा है। विकसित होने के बाद उत्तरप्रदेश का ये रेलवे स्टेशन देश का पहला ऐसा रेलवे स्टेशन होगा जहां यात्रियों को एयरपोर्ट वाली सुविधाओं का आनंद मिलेगा।
जानकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश में बनने वाला ये रेलवे स्टेशन 10 एकड़ में बनेगा और इसको आधुनिक रेलवे पोर्ट की तरह विकसित किया जा रहा है।एयरपोर्ट की तर्ज पर बनने वाला उत्तरप्रदेश का ये रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को उत्तर दिशा की टर्मिनल बिल्डिंग दो मंजिला देखने को मिलेगी। जबकि दक्षिण दिशा की टर्मिनल बिल्डिंग एक मंजिला होगी।
अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार इस रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को वेटिंग रूम, कैफेटेरिया और लाउंज जैसी सुविधाएं भी देखने को मिलेगी। यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के चलते यहा 14 लिफ्ट और 13 एक्सेलेटर की सुविधा देखने को मिलेगी ताकि यात्रियों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक आने जाने में किसी प्रकार की कोई समस्या का सामना ना करना पड़े।
स्टेशन के परिसर में यात्रा के साथ-साथ खरीदारी का आनंद लेने के लिए दो बड़े कामर्शियल ब्लॉक भी बनाए गए है। जानकारी के लिए बता दें कि उत्तरप्रदेश में बनने वाला ये नया रेलवे स्टेशन रेल भूमि विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित किया जा रहा है। जिस पर करीब 385 करोड़ रुपए की लागत आने का अनुमान है। (UP News)