NCR New Project: दिल्ली एनसीआर के इन 77 गांवों की बदलेगी तस्वीर, विदेशी तर्ज पर होगा विकास

दिल्ली एनसीआर के इन 77 गांवों को विदेशी तर्ज पर किया जाएगा विकसित
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के द्वारा दिल्ली एनसीआर के 77 गांवों को लेकर नई प्लानिंग की गई है। जिसके चलते दिल्ली एनसीआर के इन 77 गांवों को विदेशी तर्ज पर विकसित करने की योजना है। मीडिया जानकारी के अनुसार इस रिपोर्ट को एनसीआर प्लानिंग बोर्ड के अधिकारियों द्वारा तैयार किया गया है। योजना के तहत अधिकारियों द्वारा इन गांवों की सूची को बनाकर जीडीए वीसी को सौंप दिया गया है।
जानकारी के लिए बता दें कि जीडीए ने दो स्पीड वे के 500 मीटर के भीतर स्थित 77 गांवों को अपने दायरे में लाने की योजना बनाई गई है। जिसके चलते बागपत की केखरा तहसील में 31 गांव और गाजियाबाद के लोनी और मोदीनगर में बच्चे हुए बाकी गांव जो ग्राम पंचायत के अंतर्गत है उनको अब योजना के तहत जीडीए के अंडर किया जाएगा।
दिल्ली एनसीआर के इन 77 गांवों को मिलेगी विदेशी सुविधाएं
जीडीए के विस्तार को लेकर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की ओर से दिल्ली एनसीआर के 77 गांवों की एक सूची बनाई गई है। जिसके अनुसार इन गांवों का विकास अब विदेशी तर्ज पर किया जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि इन इलाकों में बिना सरकारी मंजूरी के इमारतें और मकान बनाए जा रहे हैं। इससे बेतरतीब और अनियोजित विकास हो रहा है, जो भविष्य में समस्याएं खड़ी कर सकता है। इसीलिए GDA इन गांवों को अपने अधीन लेकर बेहतर प्लानिंग के साथ विकास करना चाहता है।