ट्रेंडिंग

Gorakhpur To Lucknow: 21 दिन बाद खुलेगा उत्तरप्रदेश का ये नया एक्सप्रेसवे, 100 की स्पीड से दौड़ेगी गाड़िया

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे की कुल लंबाई  91.35 किमी होगी। ये एक्सप्रेसवे गोरखपुर बाईपास के जैतपुर गांव से शुरू होकर आजमगढ़ के सालारपुर गांव में पूर्वाचल एक्सप्रेसवे को आपस में जोड़ने का काम करेगा। जानकारी के लिए बता दें कि हॉल में यह एक्सप्रेसवे 4 लेन बनाया गया है लेकिन आने वाले समय में इसे 6 लेन बनाने की योजना है।

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे के निर्माण के बाद गोरखपुर से लखनऊ की यात्रा में 1.5 घंटे की बचत होगी। जिससे एक तरफ यात्रियों के समय और दूसरी और ईधन की बचत होगी। जानकारी के लिए बता दें कि गोरखपुर और लखनऊ के बीच की दूरी 300 किमी है। जिसे अब पार करने में 5 घंटे से ज्यादा का समय लगता है लेकिन इस एक्सप्रेसवे के बन जाने के बाद यह समय घटकर मात्र 4 घंटे का रह जाएगा। 

New Airport Project: कोटा-बाड़मेर के बाद राजस्थान के इस जिले में बनेगा नया एयरपोर्ट, 110 एकड़ जमीन का होगा अधिग्रहण

यूपीईडीए के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार मार्च महीने के अंत तक इस एक्सप्रेसवे का पूरा काम हो जाएगा। जिसके बाद अप्रैल महीने के पहले सप्ताह या दूसरे सप्ताह में सीएम योगी द्वारा इस एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया जाएगा। जिसके बाद गोरखपुर से लखनऊ की यात्रा पहले से तेज, सुरक्षित और आरामदायक होगी। अधिकारियों ने बताया कि इस एक्सप्रेसवे पर फोरलेन रोड, इंटरचेंज और टोल प्लाजा का निर्माण पूरा हो चुका है. इन जगहों पर बने हैं इंटरचेंज- सरया तिवारी, सिकरीगंज, हरनह, बेलघाट. इसके अलावा, कम्हरियाघाट में सरयू नदी की धारा मोड़ने का कार्य पूरा हो गया है. जिसके चलते आने वाले समय में जल्द ही यह एक्सप्रेस वे आमजन के लिए खोल दिया जाएगा। 
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button