Agro Haryana

New Airport in Rajasthan: कोटा के बाद राजस्थान के इस जिले में बनेगा नया एयरपोर्ट, विशेष टीम 7 दिन में तैयार करेगी सर्वे रिपोर्ट

New Airport in Rajasthan: राजस्थान के बाड़मेर में नए एयरपोर्ट को लेकर अब रास्ता साफ़ हो गया है. शहर के नजदीक उत्तरलाई गाँव में छह साल के लम्बे इंतजार के बाद प्रस्तावित एयरपोर्ट प्रोजेक्ट की प्रक्रिया अब अंतिम चरण में है.

 | 
New Airport In Rajasthan

Agro Haryana News, Airport In Barmer Rajasthan: राजस्थान कोटा में एयरपोर्ट को लेकर काम भी शुरू हो चूका है. इसी बीच बाड़मेर जिले में एयरपोर्ट को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. बाड़मेर शहर के नजदीक उत्तरलाई गाँव में छह साल के लम्बे इंतजार के बाद प्रस्तावित एयरपोर्ट प्रोजेक्ट की प्रक्रिया अब अंतिम चरण में है. 

जिले में नए एयरपोर्ट के लिए जमीन आवंटन समेत अन्य शिकायतों के निर्वाण के लिए सोशल इंपेक्ट सर्वे अब पूर्ण हो गया है. जिला प्रशासन ग्रामीणों के साथ जनसुनवाई होने पर अब सात सदस्यीय विशेष टीम एक एनालिसिस रिपोर्ट तैयार करेगी. इस रिपोर्ट को तैयार करने के लिए 7 दिन का समय निर्धारित किया गया है.

इस रिपोर्ट को तैयार करने के लिए प्रशासन की तरफ से भी स्वीकृति मिल चुकी है. इसमें अलग-अलग लोग शामिल किए गए है. इसमें विशेषज्ञ, जनप्रतिनिधि भी शामिल है.  यह टीम अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी उसके बाद सरकार इस रिपोर्ट के बाद एयरपोर्ट को लेकर नोटिफिकेशन जारी करेगी.


बाड़मेर शहर के नजदीक स्थित उत्तरलाई गाँव में एयरपोर्ट निर्माण की घोषणा करीब 6 साल पहले की थी. उत्तरलाई एयर फोर्स स्टेशन के पास जमीन को लेकर पूर्ववर्ती सरकार के समय यूआईटी ने नि:शुल्क जमीन देकर पट्टा दिया था. लेकिन एयरपोर्ट निर्माण करने वाली एजेंसी ने तर्क दिया था कि यह जमीन कम है, ऐसे में यहाँ एयरपोर्ट का निर्माण संभव नहीं है.


इसके बाद भाजपा की नई सरकार के गठन के बाद सरकार ने 65 एकड़ जमीन देने की घोषणा की. इसके बाद "उड़े देश का आम नागरिक योजना" के तहत एयरपोर्ट के निर्माण की स्वीकृति जारी हुई. लेकिन प्रक्रिया के अनुसार सोशल इंपेक्ट सर्वे होना था, जो अब पूर्ण होने को है. इसकी रिपोर्ट सात दिवस के भीतर सरकार के पास पहुंचेगी.

तेल क्षेत्र में काम करने वाली कम्पनियों ने किया था वादा

बाड़मेर में एयरपोर्ट (New Airport In Barmer) सुविधा प्रारंभ होने को लेकर तेल क्षेत्र में काम करने वाली कंपनियों ने वादा किया था कि 30 फीसदी तक यात्री भार देंगी. इसके बावजूद यह मामला अटका रहा. अब निर्माण जल्द होता है तो बाहरी कंपनियां, सेना, बीएसएफ, एयरफोर्स समेत व्यवसायिक लोगों को भी फायदा मिलेगा और आने-जाने में सहुलियत मिलेगी.


5 साल रही असमंजस की स्थिति


वर्ष 2019 में घोषणा करने के बाद में उड़े देश का आम नागरिक योजना के तहत बाड़मेर जिले को भी शामिल किया गया. पांच साल तक 7.1 बीघा जमीन उत्तरलाई के पास आवंटित होने और यहीं पर कार्य शुरू होने को लेकर सपने दिखाए गए. पांच साल बीतने के बाद भी यह वादा पूरा नहीं हुआ. केन्द्र में भाजपा और राज्य में कांग्रेस की सरकार होने से असमंजस की स्थिति नजर आई. इसके बाद सरकार बदलने के बाद में 65 एकड़ जमीन की घोषणा होने के बाद सर्वे भी अब पूरा हो गया है.
 

SDM बोले- 7 दिन में रिपोर्ट होगी तैयार


सोशल इंपेक्ट सर्वे अब पूर्ण हो चुका है. जनसुनवाई हो गई. अब एक विशेषज्ञों की एनालिसिस रिपोर्ट (Analysis report) बनेगी, इस रिपोर्ट के बाद सरकार निर्णय लेगी. उमीद है कि जल्द से जल्द नोटिफिकेशन जारी होगा, इसके बाद जमीन अवाप्त की जाएगी. सर्वे की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है.
-वीरमाराम, SDM, बाड़मेर

WhatsApp Group Join Now

Around The Web

Latest News

Trending News

You May Also Like