Agro Haryana

New Airport In Bihar: 460 करोड़ रुपये की लागत से बिहार में यहाँ बनेगा नया एयरपोर्ट, केंद्र से मिली मंजूरी

New Airport In Bihar, Bihta Airport Project: पटना के नजदीकी बिहटा क्षेत्र में नए एयरपोर्ट के काम को केंद्र से मंजूरी मिलने के बाद काम ने गति पकड़ ली है. इस निर्माण कार्य के लिए 459.99 करोड़ रुपए का बजट खर्च किया जाएगा. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) की और से इस काम का जिम्मा रूस की कम्पनी को दिया है 

 | 
New Airport In Bihar

Agro Haryana News, New Airport In Bihar: बिहार प्रदेश में नए एयरपोर्ट को अब केंद्र से मंजूरी मिल चुकी है. इस निर्माण कार्य के लिए  459.99 करोड़ रुपए का बजट खर्च किया जाएगा. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) की और से इस काम का जिम्मा रूस की कम्पनी को दिया है जिसका वर्क आर्डर भी जारी किया जा चुका है. 

बिहार में नया एयरपोर्ट पटना के नजदीकी बिहटा में बनाया जाएगा. इस एयरपोर्ट का निर्माण कार्य इंजीनियरिंग प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) मोड में होगा. बिहटा एयरपोर्ट के लिए 21 नवम्बर 2024 को तकनिकी बिडिंग हुई. साथ ही बीती 20 दिसंबर को सीपीपी पोर्टल के माध्यम से वित्तीय बोली को भी खोला गया.  

इसके बाद भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) ने इस प्रस्ताव को अपनी मंजूरी प्रदान की.अगले दो वर्ष यानी 2027 तक बिहटा एयरपोर्ट (Bihta Airport) का निर्माण कार्य पूरा किए जाने का अनुमान है. 



इस तरह पूरा होगा काम

जिस कंपनी को बिहटा एयरपोर्ट टर्मिनल का जिम्मा दिया गया है, वह सिर्फ टर्मिनल भवन ही नहीं, बल्कि वहां आईटी सिस्टम को भी तैयार करेगी. इस क्रम में जो काम होने हैं उनमें नया एकीकृत टर्मिनल भवन, यूटिलिटी बिल्डिंग, एलिवेटेड रोड, इलेक्ट्रो-मेकैनिकल काम, आईटी सिस्टम तथा सुरक्षा प्रणाली सहित व्यापक रख रखाव व संचालन कार्य शामिल है. रनवे की लंबाई 3700 मीटर तक बढ़ाने की योजना है. 
 

कम लागत में निर्माण का लक्ष्य
 
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बिहटा एयरपोर्ट (Bihta Airport) का निर्माण 30 प्रतिशत से कम लागत पर हाेगा. इस प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत 666.85 करोड़ रुपए थी. निविदा के तहत लगी बोली 30.92 प्रतिशत कम है. 

 

दस दिनों में माँगा डिजाइन


एएआई ने इस प्रोजेक्ट (Bihta Airport Project) के लिए विशेषज्ञों को कहा है कि अगले दस दिनों के भीतर कम से कम तीन डिजाइन का प्रस्ताव उपलब्ध कराएं. इन प्रस्तावों का तकनीकी मूल्यांकन के बाद अंतिम विशेषज्ञ का चयन किया जाएगा. 

एक साथ संभाल सकेगा 3 हजार यात्री भार

बिहटा एयरपोर्ट (New Airport In Bihar) पर एक साथ तीन हजार यात्रियों को संभालने की क्षमता उपलब्ध होगी. विमानों के लिए 10 पार्किंग स्थल बनाए जाएंगे. यहां ए-321, बी-700-800 और ए-320 विमान को भी पार्क किया जा सकेगा. 
 

खुद मुख्यमंत्री का है ड्रीम प्रोजेक्ट


बिहटा एयरपोर्ट मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का विजन है. हाल ही में उन्होंने बिहटा एयरपोर्ट (Bihta Airport) में प्रस्तावित एयरपोर्ट के लिए स्थल निरीक्षण भी किया था. बिहटा एयरपोर्ट तक जाने में असुविधा नहीं हो, इसके लिए दानापुर रेलवे स्टेशन से बिहटा एयरपोर्ट तक एलिवेटेड कॉरिडोर का भी निर्माण कराया जा रहा है.

WhatsApp Group Join Now

Around The Web

Latest News

Trending News

You May Also Like