Agro Haryana

New Airport Project: राजस्थान के इस शहर में अगले दो सालों में तैयार होगा नया एयरपोर्ट, आसमान छुएंगे प्रॉपर्टी के दाम

Kota Airport Project: कोचिंग हब कोटा में अगले दो सालों में उड़ाने शुरू हो जाएगी. एयरपोर्ट के लिए पहला टेंडर भी जारी हो गया है. 70 दिनों में इस टेंडर को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. 
 | 
राजस्थान के इस शहर में अगल दो सालों में तैयार होगा नया एयरपोर्ट, आसमान छुएंगे प्रॉपर्टी के दाम
Agro Haryana Desk, New Airport Project: राजस्थान के कोटा शहर में जल्द ही हवाई सेवा शुरू होने का सपना पूरा होने जा रहा है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने कोटा में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के निर्माण कार्य के लिए 467.67 करोड़ का पहले चरण का टेंडर जारी कर दिया है. इस बजट से रन-वे, एप्रन व लाइट्स जैसे काम होंगे. इस टेंडर को जारी किए जाने के बाद यह तय किया गया है कि 90 दिनों के भीतर टेंडर की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा. इसके बाद दो वर्ष के भीतर काम को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.

 

इस टेंडर को लेकर 7 फरवरी को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के प्रमुख कार्यालय में प्री बिड बैठक आयोजित हुई. टेंडर में जारी नियमावली के तहत, 7 फरवरी की सुबह से डॉक्यूमेंट डाउनलोड किए जा सकेंगे. इनकी बिक्री 11 अप्रैल तक होगी. 

 

जानकारी के अनुसार, इसी माह की आने वाली 20 फरवरी तक दूसरा टेंडर भी जारी हो जाएगा जो सिटी साइड से जुड़े कार्यों के लिए होगा. इस टेंडर में टर्मिनल बिल्डिंग, पार्किंग, एटीसी जैसी जगहों का निर्माण कार्य शामिल होगा.


दिसंबर 2027 तक शुरू हो जाएगी उड़ान सेवाएं
 

संसद भवन में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के कार्यालय में 7 फरवरी गुरुवार दोपहर 2 बजे केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू ने उनसे मुलाकात की. उन्होंने बिरला को कोटा एयरपोर्ट को लेकर अपडेट दिया. बिरला ने उन्हें शीघ्र टेंडर जारी करवाने को कहा, जिसके बाद शाम होते-होते एएआई ने टेंडर जारी कर दिया. इस दौरान स्पीकर के ओएसडी राजीव दत्ता व एयरपोर्ट अथॉरिटी के मेंबर (ऑपरेशन) शरदकुमार भी मौजूद थे.

 

मंत्री नायडू ने बिरला को बताया कि 3 माह में टेंडर से संबंधित सभी प्रक्रियाएं पूरी कर निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा. दिसंबर 2027 तक निर्माण पूरा कर विमान सेवा शुरू हो जाएंगी. अन्य एजेंसियों ने भी सड़क और पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं पर काम शुरू कर दिया है.
 



एयरपोर्ट से जुड़े अन्य विभागों के कार्य भी प्रगति पर

कोटा ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट पर अन्य एजेंसियों से जुड़े कार्य समानांतर चल रहे हैं. कोटा विकास प्राधिकरण ने मौके पर एप्रोच रोड बनाने का काम शुरू कर दिया है, ड्रेनेज के लिए केडीए स्तर से डीपीआर बनवाई जा रही है, पेयजल पाइप लाइन पहुंचाने के लिए जलदाय विभाग के स्तर पर प्रक्रिया चल रही है.
 

 

एयरपोर्ट में 2 साल हुई देरी

राज्य में पिछली कांग्रेस सरकार के दौरान हवाई अड्डे संबंधी विभिन्न प्रक्रियाओं में अड़चने आईं. इस कारण इसका काम करीब दो साल विलंब से शुरू होगा. तब दिल्ली और राज्य में अलग-अलग दलों की सरकारें थीं. इस लिए सरकारों के स्तर पर प्रक्रियागत परेशानी हुई.

WhatsApp Group Join Now

Around The Web

Latest News

Trending News

You May Also Like