ट्रेंडिंग

MP New Yojana: मध्यप्रदेश के 43 जिलों के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, सीएम का बड़ा ऐलान

Agro Haryana, (MP Latest News) मध्यप्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के किसानों के उत्थान को लेकर काफी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इस दिशा में काम करते हुए हॉल में सरकार की ओर से तुअर का उपार्जन करने का ऐलान किया है। ऐलान करते हुए मध्यप्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने ने कहा कि प्रदेश के किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य ₹7550 पर तुअर का उपार्जन किया जाएगा।

उन्होने बताया कि सरकार की इस योजना से किसानों को करोड़ो रुपए का फायदा होगा। योजना के अनुसार तुअर उपार्जन की राशि समय रहते किसानों के खातों में डाल दी जाएगी। जानकारी के लिए बता दें कि वर्तमान में प्रदेश के बाजारों में तुअर के दाम न्यूनतम समर्थन मूल्य से खासे कम हैं। यही वजह है कि तुअर उत्पादक किसानों को सरकारी खरीदी से जबर्दस्त फायदा होना निश्चित है। 

योजना के अनुसार प्रदेश में इस बार भी खरीफ वर्ष 2024 में तुअर की खेती करने वाले पंजीकृत किसानों से तुअर की खरीदी की जाएगी। जानकारी के लिए बता दें कि प्रदेश के साथ देशभर में तुअर दाल की मांग हमेशा से बनी रहती है। जिसके चलते किसानों को इसकी कीमत भी अच्छी मिले तो सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद करने की योजना पर काम कर रही है। बता दें कि तुअर के उत्पादन के लिए एमपी की आबोहवा बहुत अनुकूल मानी जाती है। यही कारण है कि प्रदेश के ज्यादातर जिलों में इसकी बोवनी की जाती है।

प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के हित में चलाई जा रही है इस योजना से किसानों को करोड़ो रुपए का फायदा होना है। अगर भाव की बात करें तो हॉल में तुअर का औसत मूल्य  ₹6647 प्रति क्विंटल है जबकि सरकार 7550 रुपए प्रति क्विंटल की दर से तुअर खरीद रही है। यही कारण है कि सरकार द्वारा चलाई जा रही है इस योजना से किसानों को करोड़ो रुपए का फायदा होना है। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button