Agro Haryana

भारत के इस शहर में भूल से भी न लेना प्रॉपर्टी, 80 कॉलोनियां अवैध घोषित; डूब जाएगा पैसा

हरियाणा के रोहतक में नगर योजना कार्यालय की ओर से 80 कॉलोनियां अवैध घोषित की गई है. इसके साथ ही इनके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है. 

 | 
Rohtak News

Agro Haryana News: यदि आप प्लाट खरीदने का प्लान बना रहे है तो खबर  आपके लिए है. देश के हर शहर में अवैध कॉलोनियों के नाम पर फर्जी प्रॉपर्टी डीलर्स पैसा ऐंठ रहे है. सस्ते प्लाट का झांसा देकर करोड़ों का घपला किया जा रहा है. यदि आप भी कोई प्लाट लेने का विचार कर रहे है तो एक बार यह चेक कर ले की कॉलोनी वैध है या अवैध. ऐसा ही एक मामला हरियाणा के रोहतक में सामने आया है जहाँ 80 कॉलोनियां अवैध घोषित की जा चुकी. 

रोहतक जिले के DC धीरेन्द्र खड़गटा ने जानकारी देते हुए लोगों को आगाह किया कि जिला प्रशासन की तरफ से कई अवैध कॉलोनी चिन्हित की गई है. ऐसे में उन कॉलोनियो से कोई भी प्रॉपर्टी नहीं ख़रीदे. उन्होंने कहा नगर योजना कार्यालय की ओर से 80 कॉलोनियां अवैध घोषित की गई है. इसके साथ ही इनके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है. 

रोहतक DC खड़गटा ने जानकारी देते हुए आगे बताया कि जिला प्रशासन के द्वारा शहर में 80 से अधिक अवैध कॉलोनी में निर्माण अनुसार तोड़फोड़ कार्यवाही अमल में लाई जा रही है और आगे आने वाले समय में भी अवैध कॉलोनी के खिलाफ नियम अनुसार विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। यह चिन्हित कालोनियां नियमितीकरण पॉलिसी के तहत नहीं बनाई गई है।



रोहतक नगर योजनाकार सुमनदीप ने लोगों से आग्रह किया कि वह अपनी उम्र भर की जमा पूंजी अवैध निर्माण में या डीलर भू मालिकों द्वारा काटी जा रही अवैध कॉलोनी में निवेश ने करें और ना ही कोई अवैध निर्माण करें अन्यथा अवैध निर्माण करता स्वयं जिम्मेदार होगा क्योंकि अवैध कॉलोनी पर विभागीय कार्रवाई समय-समय पर प्रशासन द्वारा अमल में लाई जाती है।
 

बहकावे में न आए, खो जाएगी सारी जमा पूँजी

अपनी उम्र भर की मेहनत से की गई कमाई को डॉलर और भू माफिया के झूठे बहकावे में आकर बर्बाद ना करें। अधिकारियों ने जानकारी दी की किसी भी तरह की खरीद फरोख्त करने से पहले उनके कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस पर जाकर पूछताछ की जा सकती हैं। सुमन दीप ने जानकारी दी की 80 से अधिक अवैध कॉलोनी की सूची सम्बंधित तहसील कार्यालय एवं लघु सचिवालय में दे दी गई है । ऐसे में आमजन से अनुरोध है कि हमारे द्वारा दी गई सूचना पर अवश्य अमल करें.

WhatsApp Group Join Now

Around The Web

Latest News

Trending News

You May Also Like