Agro Haryana

3,500 करोड़ के खर्च से राजस्थान में बिछेगा सड़कों का जाल, 5,000KM नई पक्की सड़कों का होगा निर्माण

Rajasthan News: राजस्थान के ग्रामीण इलाकों में अब नई सड़कों को बनाया जाएगा। इस नए प्रोजेक्ट के अंतर्गत  3500 करोड़ रुपए खर्च होंगे जिनसे 5,000 किलोमीटर लंबी नई सड़कों का निर्माण होगा।

 | 
Rajasthan News
WhatsApp Group Join Now

Agro Haryana, Rajasthan News: राजस्थान के ग्रामीण इलाकों के लिए अहम् खबर सामने आई है। राजस्थान में अब जल्द ही 3500 करोड़ रुपए की लागत से नई पक्की सड़कों का निर्माण होगा। इन सड़कों की कुल लंबाई 5,000 किलोमीटर होगी जिससे  प्रदेश की लगभग 1630 बसावटों को आपस में कनेक्ट किया जाएगा। नई सड़कों से प्रदेश के विकास में चार चाँद लग जाएंगे।

प्रदेश की उपमुख्यमंत्री व वित्त मंत्री दिया कुमारी (Diya Kumari) ने सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD) के तहत राजस्थान ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण की बैठक में इस योजना की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी बसावटों को पक्की सड़कों से जोड़ना सरकार की पहली प्राथमिकता है। इस परियोजना से मरुस्थलीय और जनजातीय क्षेत्रों में विकास को गति मिल सकेगी।

सर्वे का काम पूरा

राजस्थान सरकार ने इस योजना के तहत 1374 मरूस्थलीय, जनजातीय एवं आशान्वित जिला/ब्लॉक कार्यक्रम के अंतर्गत बसावटों का चयन किया है। साथ ही, 500 से 999 आबादी वाले 191 गांवों और 1000 से अधिक आबादी वाले 30 गांवों को भी इस योजना के तहत जोड़ा जाएगा। राजस्थान सरकार ने इस योजना के सर्वे कार्य को 31 जनवरी से पहले ही पूरा कर लिया है, जिससे प्रदेश को देश में शीर्ष स्थान मिला है।

प्रदेश को प्रथम स्तर पर लाने की कवायद


उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सर्वे में मिली इस सफलता को निर्माण कार्य में भी दोहराया जाए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय से शीघ्र स्वीकृतियां प्राप्त कर निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाए।

जानकारी के लिए बता दे कि राजस्थान पहले से ही पीएमजीएसवाई के तहत निर्मित सड़कों की लंबाई के मामले में देश में दूसरे स्थान पर है। इस नई योजना के लागू होने से राजस्थान को देश में शीर्ष स्थान पर लाने का टार्गेट सेट किया गया है।

Around The Web

Latest News

Trending News

You May Also Like