Agro Haryana

Rajasthan News: रेगिस्तानी धोरों के बीच बनेगा 350 किमी लंबा नया एक्सप्रेस वे, 2 बड़े शहरों को करेगा कनेक्ट

Rajasthan News: राजस्थान के रेगिस्तानी इलाके के 2 बड़े शहरों के बीच 350 किलोमीटर लंबा नया एक्सप्रेस वे तैयार होगा। यह नया एक्सप्रेस वे प्रदेश के 4 जिलों के बीच से गुजरेगा।

 | 
Rajasthan New Expressway
WhatsApp Group Join Now

Agro Haryana News, Rajasthan News: राजधानी जयपुर व जोधपुर के बीच एक 350 किलोमीटर लंबा नया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे बनाए जाने की योजना है। इसके बाद जोधपुर से जयपुर के बीच आवागमन सुगम हो सकेगा। यह नया एक्सप्रेस वे प्रदेश के 4 जिलों के बीच से गुजरेगा। जानिए क्या है इस नए राजमार्ग की परियोजना, इस खबर में....

बजट में हुई थी घोषणा

प्रदेश के इस वर्ष के बजट में 9 नए ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे की घोषणा वित्त मंत्री दिया कुमारी ने की थी। प्रदेश में सुगम आवागमन हेतु और दूर दराज के रेगिस्तानी इलाके में मजबूत रोड नेटवर्क स्थापित करने के प्रमुख उद्देश्य के साथ इन घोषणाओं जल्द से जल्द अंजाम देने और धरातल पर काम शुरू करने का टार्गेट रखा गया है।

इन शहरों के बीच बनेंगे नए एक्सप्रेस वे


जयपुर-किशनगढ़-अजमेर-जोधपुर मार्ग को 350 किलोमीटर, कोटपूतली-किशनगढ़ 181 किलोमीटर, जयपुर-भीलवाड़ा 193 किलोमीटर, बीकानेर-कोटपूतली 295 किलोमीटर, ब्यावर-भरतपुर 342 किलोमीटर, जालोर-झलवाड़ा 402 किलोमीटर, अजमेर-बांसवाड़ा 358 किलोमीटर, जयपुर फलोदी 345 किलोमीटर और श्रीगंगानगर-कोटपूतली 290 व जयपुर-जोधपुर एक्सप्रेसवे 350 किलोमीटर लंबा बनाया जाएगा।



जोधपुर-जयपुर के बीच बनेगा नया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे


जयपुर-जोधपुर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे परियोजना के क्रियान्वन के बाद प्रदेश के दो बड़े शहरों में यातायात कनेक्टिविटी और ज्यादा बेहतर होगी। निर्माण के लिए जल्द ही DPR तैयार किया जाएगा। यह 350 किलोमीटर लंबा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे चार जिलों से होकर गुजरेगा जिसकी वजह से 4 जिलों के लोगों को सीधा लाभ होगा और अन्य जिलों के लोगों को भी सुविधा मिलेगी। राजधानी तक आसानी से पहुँच मिलेगी। खासकर यह राजमार्ग अमृतसर-जामनगर इकनॉमिक कॉरिडोर पर शुरू होकर जयपुर रिंग रोड तक खत्म होगा। इस पर 100-120 किमी/घंटा की रफ्तार से वाहन चल सकेंगे।

ये होगा रूट मैप


जयपुर और जोधपुर प्रदेश के दो सबसे महत्वपूर्ण शहर हैं। दोनों शहर पर्यटकों की दृष्टि से भी अहम है। ऐसे में इन दो शहरों के बीच एक नया आधुनिक, आसान सड़क निर्माण यातायात की समस्या को कुछ हद तक हल करेगा। साथ ही दोनों जिलों के बीच का व्यापार मजबूत होगा। बेहतरीन सड़क मार्ग होने के चलते माल की डिलीवरी और ढुलाई एक दिन के भीतर हो सकेगी। अमृतसर-जामनगर इकनॉमिक कॉरिडोर से तकरीबन 350 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे अमृतसर-बालावाला रिंग रोड से जुड़ेगा। इससे जयपुर, किशनगढ़, अजमेर और जोधपुर जिले जुड़ जाएंगे।

Around The Web

Latest News

Trending News

You May Also Like