Agro Haryana

Rajasthan: जयपुर सहित राजस्थान के कई शहरों को सरकार की बड़ी सौगात, जानिए क्या क्या मिला

Rajasthan News: राजस्थान में पेश किए बजट पर अपना रिप्लाई देते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर समेत प्रदेशभर के कई शहरों के लिए कई नई और घोषणाएं की है। ऐसे में आइए देखते है प्रदेश के किन शहरों को क्या क्या मिली है सौगात
 | 
Rajasthan: जयपुर सहित राजस्थान के कई शहरों को सरकार की  बड़ी सौगात, जानिए क्या क्या मिला
WhatsApp Group Join Now

Agro Haryana, Rajasthan News: राजस्थान में पेश किए बजट (Rajasthan Budget) पर अपना रिप्लाई देते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal) ने जयपुर समेत प्रदेशभर के कई शहरों के लिए कई नई और घोषणाएं की है। जिसके चलते राजस्थान के जयपुर में तीन नई नगर पालिका और जयपुर (Jaipur city) शहर में तीन जगहों पर आयुष्मान आरोग्य मंदिर खोलने की घोषणा की गई है।

बजट पर अपना रिप्लाई देते हुए राजस्थान के सीएम भजनलाल (Rajasthan CM) ने चौमूं में भविष्य में पीने के पानी की समस्या को दूर करने के लिए उसे बीसलपुर परियोजना से जोड़ने की बात कही। जिसके चलते जयपुर से चौमूं के बीच फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार की जाएगी। रिपोर्ट तैयार होने के बाद आगे का काम शुरू किया जाएगा।

 Rajasthan Employees: राजस्थान के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के 4000 करोड़ अटके,वित्तीय अनुशासन में बिगाड़

जानकारी के लिए बता दें कि इसके साथ ही सीएम भजनलाल शर्मा ने एसएमएस हॉस्पिटल में स्ट्रोक के मरीजों के लिए एक अलग से डेडिकेटेड यूनिट खोलने और थैलेसीमिया मरीजों के इलाज के लिए RUHS (रीम्स) के अधीन एक अलग से सेंटर खोलने की बात कही। सीएम ने कहा कि उगरियावास में नई पीएचसी खोलने, जनाना हॉस्पिटल में 4 ओटी का नया ब्लॉक बनाने, गणगौरी हॉस्पिटल में विकास के कार्य करवाने और एसएमएस हॉस्पिटल में नया स्ट्रोक इंटरवेंशनल एवं रिहेबलिटेशन यूनिट खोलने पर जल्द ही काम शुरू किया जाएगा। 

Rajasthan News: राजस्थान के ये तीन 2 लेन हाइवे बनेंगे फोरलेन, प्रोजेक्ट रिपोर्ट हुई तैयार

इन घोषणाओं पर काम करेगी राजस्थान सरकार

1. आने वाले समय में जेएलएन मार्ग स्थित एचसीएम रीपा में रिक्रिएशन सेंटर स्थापित किया जाएगा।
2. जयपुर के लोगों को बेहतर सुविधा देने के लिए जयपुर में जोधपुर IIT का एक दूसरा कैंपस खोला जाएगा।

राजस्थान को अगले 4 महीने बाद मिलेगा यमुना नदी का 1917 क्यूसेक पानी, प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार

3. युवाओं को एडवांस स्किल सिखाने को लेकर जयपुर में सेंट्रल फॉर एडवांस स्किल एंड करियर काउंसलिंग सेंटर खोला जाएगा। ताकि आने वाले समय में युवाओं का भविष्य उज्जवल हो सके। 

4.गलता जी मंदिर में डवलपमेंट के कार्य करवाए जाएंगे।
5. हवाई कनेक्टिवटी बढ़ाने को लेकर जयपुर एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल भवन का निर्माण किया जाएगा। 

Around The Web

Latest News

Trending News

You May Also Like