Agro Haryana

New Railline: राजस्थान से यूपी के बीच 1388 करोड़ की लागत से बिछेगी नई रेललाइन, आसान होगा सफर

Rajasthan New Railway Line: राजस्थान के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। राजस्थान में 150 साल पुराने रेलवे ट्रैक को विकसित किया जा रहा है। जिसके बाद ये रेलवे ट्र्रैक एक साथ दो राज्यों के साथ साथ कई बड़े शहरों को आपस में जोड़ने का काम करेगा। बता दें कि राजस्थान रेलवे द्वारा इस परियोजना के लिए 1388 करोड़ रुपए का बजट पास किया है। 
 | 
New Railline: राजस्थान से यूपी के बीच 1388 करोड़ की लागत से बिछेगी नई रेललाइन, आसान होगा सफर

Rajasthan UP News: (Rajasthan Railway Project) राजस्थान में सरकार द्वारा रेलवे कनेक्टिविटी को आपस में जोड़ने की दिशा में काम किया जा रहा है। जिसके चलते अब राजस्थान और उत्तर प्रदेश को एक साथ जोड़ने  वाले आगरा बांदीकुई रेलवे ट्रैक का दोहरीकरण करने का फैसला लिया गया है।

जिसको लेकर काम शुरू कर दिया गया है। प्रोजेक्ट के तहत सबसे पहले जमीन समतलीकरण का कार्य किया जाएगा। फिलहाल उत्तर मध्य रेलवे के पंचमुखी से बिवाई खंड तक भूमि समतलीकरण का कार्य किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इसके बाद चरणबाद तरीके से आगे का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। 

उत्तर मध्य रेलवे के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान से यूपी के बीच रेलवे लाइन का दोहरीकरण के काम को लेकर भूमि अधिग्रहण का काम जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा। जानकारी के तौर पर बता दें कि बांदीकुई से लेकर आगरा तक रेलवे ट्रैक की लंबाई करीबन 151 किलोमीटर है। इस रेलवे ट्रैक का निर्माण 1874 में किया गया था। आगरा से बांदीकुई ऐतिहासिक रेलवे लाइन का करीब 150 वर्ष बाद दोहरीकरण कार्य किया जा रहा है। इस रेलवे ट्रैक का काम आगामी 2 वर्षों में पूरा होना है। साल 2026 तक इसे पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है।

Also Read: New Airport in Rajasthan: कोटा के बाद राजस्थान के इस जिले में बनेगा नया एयरपोर्ट, विशेष टीम 7 दिन में तैयार करेगी सर्वे रिपोर्ट


1388 करोड रुपए का बजट निर्धारित

राजस्थान से यूपी के बीच बिछने वाले रेल लाइन को लेकर रेलवे बोर्ड द्वारा करीबन 1388 करोड रुपए का बजट निर्धारित किया गया है। इसे लेकर अब तक तीन चरणों में 300 करोड रुपए की वित्तीय स्वीकृति मिल चुकी है। जिसमें पहले फेज में 30 करोड़, दूसरे चरण में 70 करोड़ और तीसरे चरण में 200 करोड रुपए दिए जा चुके हैं।

Also Read: New Airport Project: राजस्थान के इस शहर में अगले दो सालों में तैयार होगा नया एयरपोर्ट, आसमान छुएंगे प्रॉपर्टी के दाम

जानकारी के तौर पर बता दें कि बांदीकुई आगरा रेल मार्ग  राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कई बड़े शहरों को आपस में जोड़ता है। इस रेल लाइन पर फिलहाल 30 जोड़ी सवारी गाड़ियां संचालित की जा रही है। वहीं 40 मालगाड़ियां प्रतिदिन इस रेल लाइन से माल की ढुलाई करती है। रेलवे लाइन के दौहरीकरण के बाद इस ट्रैक पर और भी सवारी और मालगाड़ियां चलाई जाने की संभावना है। 

 
WhatsApp Group Join Now

Around The Web

Latest News

Trending News

You May Also Like