Rajasthan Metro: राजस्थान में 5 जगह चलेगी मेट्रो ट्रेन, 31 मार्च तक प्रोजेक्ट रिपोर्ट होगी तैयार
Rajasthan Metro News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में मेट्रो विस्तार को लेकर सीएम भजनलाल शर्मा ने अधिकारियों की बैठक ली। मेट्रो योजना के कार्य को जल्द पूरा करने के अधिकारियों को निर्देश दिए।
Agro Haryana, Rajasthan Metro News: राजधानी जयपुर में मेट्रो के विस्तार को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अधिकारियों के साथ बैठक ली। इस दौरान जयपुर मेट्रो के काम को गति देने की बात कही।
मुख्यमंती भजनलाल शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मेट्रो फेज-2 कॉरिडोर की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट 31 मार्च तक पूरी की जाए ताकि समय पर काम आगे बढ़ सके। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को ये निर्देश भी दिए कि कॉरिडोर के सिविल कार्यों के टेंडर आगामी 15 अगस्त से पहले करें।
राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा ने जयपुर मेट्रो फेज-2 के अंतर्गत सीतापुरा से अंबाबाड़ी तक मेट्रो ट्रेन संचालन के काम को जल्द शुरू करने के निर्देश दिए। इस परियोजना से प्रतापनगर, टोंक रोड, सीकर रोड, विद्याधर नगर, सीतापुरा समेत 5 क्षेत्र मेट्रो से जुड़ेंगे। ऐसे में आमजन को मेट्रो की सुगम व द्रुतगामी परिवहन सुविधा से काफी फायदा होगा।
यात्रियों की सहूलियत को लेकर दिए निर्देश
मुख्यमंत्री भाजनलाल शर्मा ने अधिकारियों को सीतापुरा-अंबाबाड़ी मेट्रो कॉरिडोर पर प्रस्तावित स्टेशन पर समुचित पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, उन्होंने यात्री सुविधा के दृष्टिगत स्टेशन को पैड टैक्सी सिस्टम (Paid Taxi System) से जोड़ने के निर्देश भी दिए।
ये अधिकारी रहे मौजूद
मुख्यमंत्री की इस बैठक में एसीएम (सीएमओ) शिखर अग्रवाल व प्रमुख सचिव आलोक गुप्ता, जयपुर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के सीएमडी वैभव गालरिया, जेडीए आयुक्त आनंदी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।