Rajasthan News: राजस्थान में पट्टा बनवाने को लेकर नई व्यवस्था लागू, दफ्तरों के नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर

राजस्थान में नई व्यवस्था लागू होने के बाद अब स्थानीय लोगों को पट्टा बनवाने के लिए जेडीए के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। नई व्यवस्था के चलते फाइल के सही होने पर आपको किसी बाबू के हाथ हाथ जोड़ने और दफ्तरों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है।
क्या है राजस्थान की ई-पट्टा को लेकर नई व्यवस्था (Rajasthan New Scheme)
राजस्थान के लोगों को राहत देने के लिए प्रदेश में ई पट्टा के लिए नई व्यवस्था को लागू किया गया है। जिसके चलते ई-पट्टा बनकर जब तैयार हो जाएगा तो उसे आवेदक को बुलाकर सौंपा जाएगा। इसकी मानक ऑपरेटिंग प्रक्रिया (एसओपी) बनाने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। माना जा रहा है कि राजस्थान में इस तरह का प्रयोग पहली बार होगा।
मीडिया को जानकारी देते हुए विभागीय अधिकारी आनंदी ने बताया कि प्रक्रिया को जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। जेडीए अधिकारियों की मानें तो आने वाले नए वित्तीय साल यानि एक अप्रैल से इस प्रक्रिया की शुरूआत कर दी जाएगी।