Agro Haryana

Rajasthan New Town: शहर से जोड़े जाएंगे राजस्थान के ये 86 गांव, जमीनों के रेट में आएगा उछाल

Rajasthan New Town: शहरी क्षेत्र का विस्तार करने को लेकर राजस्थान के गांवों को शहरों में शामिल किया जा रहा है। ऐसे में अब राजस्थान के 86 गांवों की लिस्ट तैयार की गई है। जिन्हें शहरों में शामिल किया जाएगा। जिसके बाद एक ओर जहां शहरी क्षेत्र का विस्तार होगा वहीं दूसरी ओर जमीनों के रेट में भी उछाल देखने को मिलेगा। 
 | 
Rajasthan New Town: शहर से जोड़े जाएंगे राजस्थान के ये 86 गांव, जमीनों के रेट में आएगा उछाल
WhatsApp Group Join Now

Rajasthan New Town: शहरी क्षेत्र का विस्तार करने को लेकर राजस्थान के गांवों को शहरों में शामिल किया जा रहा है। ऐसे में अब राजस्थान (Rajasthan) के 86 गांवों की लिस्ट तैयार की गई है। जिन्हें शहरों में शामिल किया जाएगा।मीडिया रिपेार्ट के मुताबिक यूआईअी (UIE) क्षेत्र में शामिल 86 गांवों में से 9 परिसीमन के बाद नगर निगम सीमा में शामिल हो सकते हैं। जिसको लेकर पूरा मास्टर प्लान बना लिया गया है।

मास्टर प्लान के तहत बचे हुए 77 गांवों को 26 साल के भीतर में नगर निगम का हिस्सा बना दिया जाएगा। प्लान के तहत हर पांच साल में होने वाले नगर निगम चुनावों में परिसीमन होगा और गांवों को शामिल करने की योजना है। 

शहरी क्षेत्र का होगा विस्तार

गांवों में शहरों में शामिल करने से शहरी क्षेत्र का विस्तार होगा। नगर निगम परिसीमन के अनुसार इस बार ग्राम पंचायत नंगला रायसिस के राजस्व गांव नंगला समावदी, ग्राम पंचायत दिवाकरी के गांव दिवाकरी, ग्राम पंचायत बेलाका के गांव बेलाका, बेरका, ग्राम पंचायत बाखेड़ा के लिवारी व भाखेड़ा गांव शहरी क्षेत्र में शामिल किए जाएंगे।

गांवों को शहरों में शामिल करने के लिए पूरा मास्टर प्लान तैयार किया गया है। जिसके अनुसार हर पांच साल में होने वाले नगर निगम चुनावों में परिसीमन होगा और गांवों को शामिल करने की योजना है। 

भविष्य में शहर में शामिल होगें राजस्थान के ये गांव

शहरी क्षेत्र के विस्तार को लेकर राजस्थान के गांवों को शहरों से जोड़ा जा रहा है। जिसको लेकर मास्टर प्लान बना लिया गया है। मास्टर प्लान के तहत तैयार सूची में राजस्थान के तूलेड़ा, सालपुरी, खोहरा, गाजूकी, भझीट, सोनावा, रायससी, गूंदपुर, मदनपुरी, नंगला समावदी, झारेड़ा, दादर, धोलीदूब, केरवा जाट, बाढ़ केसरपुर, बल्लाबोड़ा, डाडा, बल्लाना, रूंध निदानी, ककराली जाट, उमरैण, रूंध भाखेड़ा, खेड़ली सैयद, चांदूकी, भाखेड़ा, डुमेरा, रायबका, लिवारी, नाहरपुर, मौजदीका, चिकानी, सैंथली, बलदेवबास, किशनपुर, पैंतपुर, श्योदानपुरा, कैमाला, भूगोर, सामोला

ईटाराणा, वेरका, चिरखाना, पालका, नांगल झीड़ा, पालका, देवखेड़ा, जाहरखेड़ा, लोधाड़ी, बेलाका, उलाहेड़ी, दिवाकरी, ठेकड़ा, मूंगस्का, नगली मुंशी, सिरमौली, खुदनपुर, कडूकी, मिल्कपुर, मन्नाका, जटियाना, कारोली, खानपुर जाट, कीटोड़ा, नंगला चारण, दाउदपुर, गूजूकी, नगलीकोता  का नाम शामिल हैं। इन गांवों को आने वाले समय में शहर में शामिल किया जाएगा।


शहरी क्षेत्र का होगा विस्तार

मीडिया को जानकारी देते हुए यूआईटी के रिटायर्ड एक्सईएन प्रमोद शर्मा ने बताया कि यूआईटी परिक्षेत्र के 86 गांवों के नगर निगम में शामिल होने से शहरी क्षेत्र का विस्तार होगा। अभी नगर निगम ही इन एरिया में जमीन अधिग्रहण से लेकर अन्य कार्य करवाती है, लेकिन निगम में आने के बाद जनता को सुविधाएं देने की जिम्मेदारी दो विभागों की हो जाएगी।


 

Around The Web

Latest News

Trending News

You May Also Like