Agro Haryana

New Airport: एयरपोर्ट के लिए उत्तरप्रदेश के 14 गांवों की जमीन होगी अधिग्रहण, किसानों की हुई मौज

UP Airport News: उत्तरप्रदेश के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। यूपी के नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के विस्तार को लेकर प्रदेश के 14 गांवों की जमीन अधिग्रहण होनी है। जिसके बदलें में किसानों को मुआवजा राशि दी जाएगी। आइए जानते है विस्तार से 
 | 
New Airport: एयरपोर्ट के लिए उत्तरप्रदेश के 14 गांवों की जमीन होगी अधिग्रहण, किसानों की हुई मौज
WhatsApp Group Join Now
Agro Haryana, Uttar Pradesh: उत्तरप्रदेश के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है। यूपी के नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के तीसरे और चौथे चरण के विस्तार को लेकर प्रदेश के 14 गांवों की जमीन अधिग्रहण होनी है। जिसके बदले में किसानों को 8,691 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।एयरपोर्ट के विस्तार से जहां हवाई कनेक्टिविटी मजबूत होगी वहीं दूसरी ओर प्रदेश में रोजगार के भी नए अवसर पैदा होंगे। 

यूपी के नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के तीसरे और चौथे चरण के विस्तार को लेकर सरकार की ओर से 8 हजार करोड़ की राशि खर्च की जाएगी। जिसमें ग्रेनो और यमुना मिलकर 12.5 प्रतिशत हिस्सा देंगे और नोएडा के हिस्से में 37.5 प्रतिशत राशि आएगी। रिपोर्टर भागीरथ ढाका के अनुसार तीनो जिला प्रशासन की ओर से डिमांड पत्र भेजा जाएगा।

उन्होंने बताया कि नोएडा एयरपोर्ट के विस्तार को लेकर प्रदेश के 14 गांवों की जमीन अधिग्रहण होनी है। जिसके बदले में किसानों को साढे 8 हजार करोड़ की राशि मुआवजे के तौर पर दी जाएगी। रिपोर्टर भागीरथ के अनुसार कैबिनेट में नई दरों को मंजूरी मिलने के बाद मुआवजे वितरण का काम शुरू किया जाएगा। 

नोएडा एयरपोर्ट के विस्तार को लेकर सोमवार को कैबिनेट की मींटिंग हुई। जिसमें तीसरे चौथे चरण के लिए जमीन देने वाले किसानों का मुआवजा 38 प्रतिशत बढ़ाने की मांग रखी गई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नोएडा एयरपोर्ट विस्तार के लेकर किसानों से प्रति वर्गमीटर 3100 रुपए के बजाय 4300 रुपए में जमीन खरीदी जाएगी।

जानकारी के लिए बता दें कि  नोएडा एयरपोर्ट के व्यावसायिक उपयोग से पहले यमुना सिटी में ग्रुप हाउसिंग, औद्योगिक और व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए जमीन की मांग बढ़ी है। अब तीनों प्राधिकरण जमीन की कीमतों को बढ़ा देंगे, ताकि उनकी बढ़ती मांग और मुआवजे के बोझ से बच सकें।
 

Around The Web

Latest News

Trending News

You May Also Like