Agro Haryana

Weather Update: पूर्वी, पश्चिमी व दक्षिणी जिलों में आज दिखाई देगा पश्चिमी विक्षोभ का आसार, बारिश की संभावना

भारतीय मौसम विभाग की ओर से मानूसन को लेकर ताजा अपडेट जारी किया गया है। जिसके अनुसार आज और कल देश के पूर्वी, पश्चिमी और दक्षिणी जिलों में पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखाई देने वाला है।

 | 
Weather Update: पूर्वी, पश्चिमी व दक्षिणी जिलों में आज दिखाई देगा पश्चिमी विक्षोभ का आसार, बारिश की संभावना

Agro Haryana, दिल्ली, मौसम विभाग द्वारा जारी ताजा अपडेट के अनुसार आज और कल हरियाणा के पूर्वी, पश्चिमी और दक्षिणी हिस्से के कुछ जिलों में पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखाई देने वाला है। पश्चिमी विक्षोभ के असर से आज और कल इन हिस्सों में तेज बारिश होती दिखाई देने वाली है। मौसम विभाग की मानें तो इस बारिश से गर्मी से कोई नीजात नही मिलेगी बल्कि उमस का प्रभाव ज्यादा दिखाई देगा। 

तापमान में होगी बढ़ोतरी
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ का असर आज और कल रहेगा। शुक्रवार को पश्चिमी विक्षोभ आगे की ओर निकल जाएगा। जिस कारण तापमान में बढ़ोतरी होने के आसार नजर आता दिखाई देगा। 

हिसार एचएयू के मौसम विशेषज्ञ डॉ चंद्रमोहन के अनुसार इन दिनों पश्चिमी विक्षोभ कमजोर रुप से सक्रिय है। जिस कारण हरियाणा, एनसीआर और दिल्ली में तेज हवाओं के साथ बारिश का मौसम देखा जा सकता है। डॉ चंद्रमोहन ने बताया कि आने वाले मंगलवार तक इन क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव देखा जा सकेगा।

मौसम के अपडेट के अनुसार आज सुबह प्रदेश के उत्तरी हिस्सों में तेज हवा के साथ बारिश और दोपहर बाद प्रदेश के पश्चिमी व दक्षिणी हिस्सों मे तेज हवाओं के साथ कहीं बारिश तो कहीं हल्की बूंदाबांदी होती दिखाई दी। जिस दौरान अधिकतम तापमान 34.0 से 39.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21.0 से 24.0 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा।

जानिए आगे कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार हाल में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का असर सिर्फ दो दिनों तक ही दिखाई देने वाला है। 9 जून से यह विक्षोभ आगे की ओर निकल जाएगा। जिस कारण एक बार दोबारा उमस और गर्म हवाएं देखने को मिलेगी। तापमान की बात की जाए तो इस दौरान पारा 41 से 46 डिग्री सेल्सियस के पास जाने की संभावना जताई जा रही है। 


 

WhatsApp Group Join Now

Around The Web

Latest News

Trending News

You May Also Like