Agro Haryana

आ गया सैमसंग का एडवांस फीचर्स से लैस नया फ्रिज, WiFi की सुविधा के साथ मिलेगी 20 साल की वारंटी

अगर आप भी नया फ्रिज लेने की सोच रहो हैं तो जरुरी खबर है. सैमंसग कपंनी का नया फ्रिज आ गया है. इस फ्रिज में कई एडवांस फीचर्स मिलने वाले हैं  इस फ्रिज में WiFi की सुविधा भी मिलती है.
 | 
आ गया सैमसंग का एचवांस फीचर्स से लैस नया फ्रिज

Agro Harayna, New Delhi: Samsung ने भारत में अपने Bespoke रेफ्रिजरेटर्स के अपने लेटेस्ट रेंज को पेश किया है. इन रेफ्रिजरेटर्स को डबल-डोर डिजाइन में उतारा गया है और ये स्टील और ग्लास वाले फिनिशिंग में मिलेंगे.

ग्राहक को इस रेंज में कई कलर ऑप्शन भी देखने को मिलेंगे. खास बात ये है कि Bespoke रेफ्रिजरेटर्स कन्वर्टिबल भी हैं. यानी इनके फ्रीजर कंपार्टमेंट को अलग से बंद भी किया जा सकता है.

Samsung Bespoke रेफ्रिजरेटर्स को वेरिएंट में उपलब्ध हैं. पहला Bespoke Premium Cotta जिसमें स्टील डिजाइन दिया गया है और दूसरा Bespoke Glass है, जिसमें ग्लास की फिनिशिंग दी गई है.

जानें कीमत

236 लीटर: 30,500 रुपये

256 लीटर: 31,500 रुपये

301 लीटर: 39,500 रुपये

322 लीटर: 42,500 रुपये

415 लीटर: 54,000 रुपये

465 लीटर: 57,800 रुपये

सैमसंग के नए बेस्पोक रेफ्रिजरेटर्स को भारत में सभी ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है. साथ ही ग्राहक इसे सैमसंग ऑनलाइन स्टोर से भी खरीद सकते हैं.

सैमसंग द्वारा एक्सचेंज प्रोग्राम भी ऑफर किया जा रहा है. ऐसे में ग्राहक पुराना फ्रिज बदलकर 15,000 रुपये तक का डिस्काउंट भी पा सकते हैं. ऑनलाइन स्टोर पर ग्राहक ICICI EMI ट्रांजैक्शन्स के जरिए 4,000 रुपये तक 7.5 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट भी पा सकते हैं.

20 साल की मिल रही है वारंटी

सैमसंग के इन नए रेफ्रिजरेटर्स में लेटेस्ट इन्वर्टर कंप्रेसर दिया गया है. ये कंप्रेसर एनर्जी सेविंग होते हैं. साथ ही सैमसंग द्वारा कंप्रेसर पर 20 साल की वारंटी भी दी जा रही है.

साथ ही मेन रेफ्रिजरेटर यूनिट पर 1 साल की वारंटी ग्राहकों को दी जा रही है. ये नए फ्रिज कई एडवांस फीचर्स से लैस हैं. ये WiFi इनेबल्ड हैं. यूजर्स ऐप के जरिए फ्रिज की परफॉर्मेंस को ट्रैक कर सकते हैं.
 

WhatsApp Group Join Now

Around The Web

Latest News

Trending News

You May Also Like