Agro Haryana

रांची के इन Tourist Place को देखकर मन हो जाएगा खुश, बार-बार जाने का करेगा दिल

Tourist Places in Ranchi:अगर आप भी घूमने के शौकीन हैं और किसी अच्छी जगह की तलाश में हैं तो रांची सबसे अच्छी जगह है, यहां जाकर आप मनाली और शिमला को भूल जाएंगे। आइए जानते हैं रांची में घूमने लायक टॉप जगहों के बारे में विस्तार से...

 | 
रांची के इन टूरिस्ट प्लेस को देखकर मन हो जाएगा खुशियां, बार-बार जाने का चाहत दिल

Agro Haryana,नई दिल्ली: झारखंड (Jharkhand) के रांची (Ranchi) में घूमने वाली जगहों (Best Places to Visit in Ranchi) की कमी नहीं है. यहां एक से बढ़कर एक कई पर्यटन स्थल हैं. दरअसल, अगर आप झारखंड की राजधानी रांची में हैं

तो आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं पड़ेगी. हम आपके लिए लेकर आए हैं रांची में ही ऐसे ही कुछ बेहतरीन जगह जो एक नजर में आपका मन मोह लेंगे और इस तपिश भरी गर्मी में शिमला और मनाली जैसे ठंडक का एहसास भी कराएंगी.

आपको बता दें कि झारखंड छोटानागपुर पठार पर बसा हुआ है, जिस वजह से ऐसे भी यहां का मौसम बाकी जगहों के मुकाबले ठंडा ही रहता है. इसे हिल स्टेशन भी कहा जाता हैं. अंग्रेज यहां पर गर्मियों के मौसम में छुट्टियां मनाने आया करते थे. रांची से 50 किलोमीटर के रेडियस में ऐसी कई जगह मौजूद है जहां पर आप दो-तीन रात रुक कर प्रकृति का आनंद ले सकते हैं.

पतरातु वैली में शिमला जैसी ठंडक

पतरातु वैली को रांची का शिमला कहा जाता है, यहां पर आप अपने दो पहियावाहन से आसानी से आ सकते हैं. यह रांची से करीब 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यहां की खूबसूरत वादियां व घुमावदार जलेबी की तरह सड़कें आपको शिमला की याद दिला देगी. यह 1,310 फीट की ऊंचाई पर बसा है,

मौसम तो सुहाना रहता है. साथ ही यहां पर आप नौका विहार का आनंद ले सकते हैं. वही पतरातू थर्मल पावर प्लांट को देख सकते हैं. यहां का लोकप्रिय पतरातु रिसोर्ट में परिवार के साथ लंच और डिनर या फिर रुक कर सनसेट का मजा ले सकते हैं. 

मराशिलि पहाड़ में हर मौसम सुहाना

मराशिलि पहाड़ रांची से 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, यहां का हरा भरा वातावरण आपको काफी ठंडक का एहसास कराएगी. चाहे मई की गर्मी हो या जून की यहां का मौसम हमेशा सुहाना ही रहता है. ठंडी-ठंडी हवा व नीचे गरमा-गरम भालूशाहि पेट की भूख मिटाती है. आप महज 50 रुपये में यहां पहुंच सकते हैं. क्योंकि डायरेक्ट ऑटो से एक व्यक्ति का किराया 20 रुपया लगता है, तो सस्ते में यह सबसे अच्छी जगह है व सबसे नजदीक हैं. 

मैक्लुस्कीगंज को कहा जाता मिनी लंदन

मैक्लुस्कीगंज रांची से 60 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं. इसे मीनी लंदन कहां जाता है, इसे लेफ्टिनेंट मैकलुक्सी ने बसाया था. रातू के महाराज से जमीन लेकर यहां 100 आलीशान बंगले, क्लब व चर्च बनवाए थे. मैक्लुस्कीगंज जंगलों के बीच में बसा हुआ है जिस वजह से आपको गर्मी ना के बराबर लगेगी. साथ ही खूबसूरत दामोदर नदी व पलाश के रंग-बिरंगे पेड़ आपको एक अलग दुनिया का एहसास दिलाएंगी.

यहां की पूरी खूबसूरती देखने के लिए आपको दो-तीन दिन यहां रुकना होगा, जिसके लिए यहां एक से बढ़कर एक रिसोर्ट बनाए गए हैं. यहां आने के लिए आप शेयर में कैब बुक कर सकते हैं जिससे एक का किराया सिर्फ 50 रुपए ही लगेंगे. 

पर्यटकों को पसंद आता है रांची-पुरुलिया हाईवे

पर्यटकों को रांची-पुरुलिया हाईवे भी काफी पसंद आने वाला है. खास बात यह है कि यह जगह जंगलों से होकर गुजरती है. पहाड़ों को काटकर सड़क बनाया गया है. लोग इस सफर का खूब आनंद लेते हैं. रांची से इस फॉल की दूरी 45 किलोमीटर है. इसके ऊपर भगवान बुद्ध का एक मंदिर भी बना है. रांची शहर से 12 किलोमीटर दूर हटिया डैम जाने वाली सड़क भी बेहद खूबसूरत है. यहां पर्यटक दोगुनी उत्साह के साथ आते हैं. 
 

WhatsApp Group Join Now

Around The Web

Latest News

Trending News

You May Also Like