Agro Haryana

RC Upadhyay ने स्टेज पर ढ़ाया हुसन का कहर, वायरल हुआ वीडियो

RC Upadhyay Dance Video: हरियाणवी डांसर आरसी उपाध्याय के डांस वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी वायरल हो रहा है. आरसी के गजब डांस ने लोगों को अपना दीवाना बना देती है. ये देखिए आरसी का डांस वीडियो
 | 
RC Upadhyay ने स्टेज पर ढ़ाया हुसन का कहर, वायरल हुआ वीडियो

Agro Haryana, Digital Desk: पिछले कुछ सालों में हरियाणवी डांसर्स ने पूरे देश में खूब नाम कमाया है। इसकी शुरूआत सपना चौधरी (Sapna Choudhary Dance) ने की और आज वो अपने डांस के कारण पूरे देश में खूब पॉपुलर हो गई, लेकिन अब सपना चौधरी की तरह ही और भी कई हरियाणवी डांसर (Dance Video) खूब धूम मचा रही हैं। 

इन्हीं में से एक आर.सी. उपाध्याय (RC Upadhyay Dance) का नाम काफी हिट हो चुका है। इसका कारण है उनका दमदार डांस और उनकी मदहोश करने वाली अदाएं। 

के देगा जीजा गाने पर लचकाई हैव्वी कमर

हाल ही में सोशल मीडिया से लेकर यूट्यूब तक आर.सी. उपाध्याय तड़कते-भड़कते डांस मूव्स वाला एक वीडियो वायरल (Dance video Viral) हो रहा है।

वीडियो की शुरुआत में स्टेज पर RC Upadhyay अपने धांसू डांस मूव्स करती नजर आ रही हैं, लेकिन कुछ ही देर में सामने खड़ा एक दर्शक उनकी कॉपी करने लगता है।  थोड़ी देर में आरसी उपाध्याय की नजर उस दर्शक पर जाती है और दोनों में कॉम्पिटीशन शुरू हो जाता है। 

RC Upadhyay हरियाणवी गाने 'के देगा जीजा' पर कमर लचकाती नजर आ रही है और उनके एक्सप्रेशन लोगों को दीवाना बना रहे हैं। एक बाद एक बीट के साथ आर.सी. उपाध्याय के डांस मूव्स (RC Upadhyay Dance Moves) और कातिलाना होते जा रहे हैं। डांसर की अदाएं फैंस का दिल जीतने वाली हैं। इस डांस के दौरान लोगों द्वारा खूब पैसे भी बरसाए गए। 

सपना चौधरी से इस मामले में निकली आगे

हम आपको बतादें कि आर.सी. उपाध्याय (RC Upadhyay) ने सपना चौधरी के साथ ही डांस शुरू किया था लेकिन सपना चौधरी को जल्दी लोकप्रिता मिल गई।

लेकिन अब इस डांसर के डांस को भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं और इसी वजह से आरसी उपाध्याय स्टेज शो करने में सपना चौधरी से भी आगे निकल गई है।   

सपना चौधरी की तहर ही आरसी उपाध्याय भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टीव हो गई हैं और आए दिन अपने नए नए वीडियो (Dance Video) पोस्ट करती रहती हैं।

डांसर को सोशल मीडिया पर लाखों लोग फॉलो करते हैं। ये डांसर हरियाणा ही नहीं बल्कि राजस्थान, यूपी, बिहार तक स्टेज शो करती है। 

WhatsApp Group Join Now

Around The Web

Latest News

Trending News

You May Also Like