Agro Haryana

UP New Expressway: यूपी के 20 जिलों से गुजरेगे ​4 नए एक्सप्रेसवे, किसानों की हुई चांदी

UP Expressway Project: यूपी देश में सबसे ज्यादा हाईवे और नए एक्सप्रेसवे बनाने वाला राज्य बन गया है। इस क्रम में काम करते हुए योगी सरकार द्वारा यूपी में चार नए एक्सप्रेसवे बनाने का फैसला लिया गया है। इन एक्सप्रेसवे बनाने के पीछे सरकार का मकसद प्रदेश के ओर छोर तक एक्सप्रेसवे पहुंचाना है। 
 | 
 UP New Expressway: यूपी के 20 जिलों से गुजरेगे ​4 नए एक्सप्रेसवे, किसानों की हुई चांदी

Agro Haryana News: ( UP Expressway) यूपी की सड़कों पर यात्रियों का सफर आसान बनाने की दिशा में काम करते हुए यूपी सरकार की ओर से एक्सप्रेसवे का जाल बिछाया जा रहा है। जानकारी के लिए बता दें उत्तरप्रदेश में हॉल में 15 एक्सप्रेसवे है। जिसमें कई एक्सप्रेसवे संचालित है और कईयों पर काम किया जा रहा है। अब हॉल में योगी सरकार द्वारा यूपी में चार नए एक्सप्रेसवे बनाने का फैसला लिया गया है।

जिसमें  विन्ध्य एक्सप्रेस-वे, बुन्देलखंड रीवा एक्सप्रेस-वे, इटावा-हरदोई लिंक एक्सप्रेसवे और गंगा एक्सप्रेसवे को हरिद्वार तक नए एक्सप्रेसवे बनाने पर फैसला हुआ है। इस परियोजना के बाद यूपी में कुल 19 हाईटेक एक्सप्रेसवे हो जाएंगे। जिसको लेकर सरकार ने अपना प्लान तैयार कर लिया है। 


यूपी में बनेंगे चार नए एक्सप्रेसवे वे 

बजट के दौरान योगी सरकार द्वारा यूपी के एक्सप्रेसवे निर्माण की परियोजना को लेकर दिल खोलकर बजट दिया गया है। जिसके चलते यूपी में चार नये एक्सप्रेस-वे के निर्माण का प्रावधान रखा गया है। जिसमें आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे से गंगा एक्सप्रेस-वे कौसिया, जनपद हरदोई वाया फर्रुखाबाद तक ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे का नाम शामिल है। परियोजना के तहत  गंगा एक्सप्रेस-वे को प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी, चंदौली होते हुए और इसे सोनभद्र से जोड़ते हुए विन्ध्य एक्सप्रेस-वे का निर्माण करना भी शामिल है। वहीं मेरठ को हरिद्वार से जोड़ने के लिए गंगा एक्सप्रेस-वे विस्तारीकरण एक्सप्रेस-वे तथा बुन्देलखंड रीवा एक्सप्रेस-वे के लिए बजटीय प्रावधान किया गया है।


यूपी में क्रांति लाएंगे ये चार नए एक्सप्रेसवे 

1.इटावा-हरदोई-फर्रुखाबाद ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे

यूपी में नए एक्सप्रेसवे निर्माण की परियोजना के तहत इटावा-हरदोई-फर्रुखाबाद ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे इटावा के कुदरैल गांव में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे से बुंदेलखंड़ एक्सप्रेसवे (Bundelkhand Expressway) को जोड़ने वाले चैनेज से गंगा एक्सप्रेसवे को जोड़ने के लिए नया एक्सप्रेसवे बनाया जा रहा है। यह नया एक्सप्रेसवे 92 किलोमीटर लंबा होगा। जानकारी के लिए बता दें यह नया एक्सप्रेसवे हरदोई जिले की सवायजपुर तहसील के कौसिया गांव में गंगा एक्सप्रेसवे से कनेक्ट होगा। जानकारी के लिए बता दें कि यह नया एक्सप्रेसवे इटावा से हरदोई को वाया फर्रुखाबाद जोड़ेगा।प्रशासन से मंजूरी मिलने के बाद यूपीईआईडीए की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई है। 

2. विंध्य एक्सप्रेसवे 

यूपी में नए एक्सप्रेसवे निर्माण की परियोजना के तहत दूसरा नया एक्सप्रेसवे  विंध्य एक्सप्रेसवे होगा। जोकि यूपी के 5 जिलों से होकर गुजरेगा। विंध्य एक्सप्रेसवे का पहला पड़ाव संगम नगरी प्रयागराज होगा। योजना के तहत बनाए जा रहे  विंध्य एक्सप्रेसवे की लंबाई 320 किमी होगी।

यह एक्सप्रेसवे प्रयागराज से शुरू होकर मिर्जापुर, वाराणसी, चंदौली से होते हुए सोनभद्र को कनेक्ट करेगा। यह एक्सप्रेसवे आगे छत्तीसगढ़ और झारखंड को भी जोड़ेगा।

3. बुंदेलखंड-रीवा एक्सप्रेसवे

यूपी में नए एक्सप्रेसवे निर्माण की परियोजना के तहत तीसरा नाम आता है बुंदेलखंड-रीवा एक्सप्रेसवे का । जिसके बनने के बाद मुंबई तक जाना काफी आसान हो जाएगा। वहीं इटावा तक विकास होने के बाद इस एक्सप्रेसवे से मध्य प्रदेश से यूपी होते हुए इटावा होते हुए दिल्ली का सफर काफी सहज होगा।

अधिकारियों का मानना है कि बुंदेलखंड-रीवा एक्सप्रेस के निर्माण से झांसी में निर्माणाधीन डिफेंस कॉरिडोर को नया आयाम मिलेगा और नए निवेशकों का इंट्रेस्ट बढ़ेगा। साथ ही एक्सप्रेसवे के किनारे होटल, ढाबों समेत अन्य इकाइय़ों से रोजगार भी मिलेगा।


4.किस एक्सप्रेसवे के लिए कितना रखा गया है बजट

यूपी में नए एक्सप्रेसवे निर्माण की परियोजना के तहत 4 नए एक्सप्रेसवे बनाए जाने है। परियोजना के तहत यूपी में ग्रीन एक्सप्रेस वे के निर्माण के लिए 900 करोड़ रुपये, विंध्‍य एक्सप्रेसवे के लिए 50 करोड़ रुपये, गंगा एक्सप्रेस वे विस्तारीकरण के लिए 50 करोड़ रुपये और बुंदेलखंड-रीवा एक्सप्रेस वे के लिए 50 करोड़ रुपये का बजट पास हुआ है। इसके साथ ही डिफेंस इंड्रस्टियल कॉरिडोर परियोजना के लिए 461 करोड़ रुपये का प्रस्ताव है। 

WhatsApp Group Join Now

Around The Web

Latest News

Trending News

You May Also Like