NCR के इस इलाके में बनाया जाएगा टाउन पार्क और स्टेडियम, इतनी जमीन हुई चिह्नित
Agro Haryana, Digital Desk- नई दिल्ली: ग्रेटर फरीदाबाद के बीचोंबीच सेक्टर-99ए में तीन गांवों की खाली जमीन पर टाउन पार्क और स्टेडियम बनाने का प्रस्ताव फरीदाबाद मैट्रोपॉलिटन डिवेलपमेंट अथॉरिटी ने तैयार कर लिया है।
जमीन भी चिह्नित कर ली गई है। आज एफएमडीए की चौथी बोर्ड बैठक में इस प्रस्ताव को मुख्यमंत्री मनोहर लाल के समक्ष रखा जाएगा। सीएम ने इसे पास कर दिया तो जल्द ही ग्रेटर फरीदाबाद को खूबसूरत टाउन पार्क और स्टेडियम मिल जाएगा।
दूसरी तरफ ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर का विस्तार कर फरीदाबाद से जोड़ने का प्रस्ताव भी सीएम के सामने रखा जाएगा। मीटिंग में सीवर और पानी से जुड़े कुछ प्रोजेक्ट पर भी चर्चा की जाएगी।
टाउन पार्क और स्टेडियम का प्रस्ताव पिछले साल हुई कोर प्लानिंग सेल की बैठक में लिया गया था, लेकिन जमीन न मिलने के कारण प्रॉजेक्ट अटक गया था। अब 124 एकड़ जमीन मिल चुकी है।
सेक्टर-99ए से लगते फरीदपुर में 58 एकड़, सदपुरा में 52 और नीमका में 14 एकड़ खाली जमीन मिल चुकी है। यहां टाउन पार्क और स्टेडियम का निर्माण किया जा सकता है।
एक भी पार्क और खेल स्टेडियम नहीं है ग्रेटर फरीदाबाद में
ग्रेटर फरीदाबाद पूर्वी हिस्से में बसा है। मूल रूप से फरीदाबाद पश्चिम दिशा में है, लेकिन नहर पार स्थित गांवों की जमीनों पर ग्रुप हाउसिंग सोसायटियां बनने लगीं, उसके बाद उसे ग्रेटर फरीदाबाद का नाम दे दिया गया।
ग्रेटर फरीदाबाद के विस्तार से बात करें तो यहां 50 से ज्यादा ग्रुप हाउसिंग सोसाइटियों के अलावा हाल ही में शामिल 24 गांव भी हैं। नगर निगम रेकॉर्ड के अनुसार, ग्रेटर फरीदाबाद में 53 हजार प्रॉपर्टी चिह्नित की गई हैं, जिसमें रिहायशी व कमर्शल दोनों तरह की प्रॉपर्टी शामिल है।
ग्रेटर फरीदाबाद की कुल आबादी लगभग ढाई लाख से भी ज्यादा होगी। जिस तरह से हर साल आबादी बढ़ रही है, उस तरह से ग्रेटर फरीदाबाद का विकास नहीं हो पा रहा है। अब फरीदाबाद मैट्रोपॉलिटी डिवेलपमेंट अथॉरिटी ने लोगों की डिमांड पर फैसला लिया है कि वहां टाउन पार्क और खेल स्टेडियम बनाया जाए।
ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर के विस्तार पर होगी बात
मीटिंग में सीवर और पीने के पानी से संबंधित प्रस्ताव तो रखे ही जाएंगे। इसके अलावा फरीदाबाद आईएमटी को गुड़गांव मानेसर आईएमटी से जोड़ने के लिए ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर के विस्तार को लेकर बात होगी।
इस वक्त पलवल के पृथला तक ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर बनाया जा रहा है। यहां से इसे आईएमटी फरीदाबाद तक विस्तार कर दिया जाए तो इससे लोगों को तो फायदा होगा। साथ ही औद्योगिक विकास की नजर से भी फायदेमंद होगा। एफएमडीए की मीटिंग में इसका प्रस्ताव भी रखा जाएगा।