Agro Haryana

Rajasthan के इन कर्मचारियों के खाते में 1 अप्रैल को आएगी मोटी रकम, सरकार का बड़ा फैसला

Rajasthan:कर्मचारियों के लिए बड़ी गुड न्यूज़ है। 1 अप्रैल 2025 को कर्मचारियों के खाते में मोटी रकम सरकार भेजने जा रही है। राजस्थान के वित्त वर्ष 2025-26 में रिटायर होने वाले कर्मचारियों के खाते में ये पैसा भेजा जाएगा। 
 | 
कर्मचारियों के खाते मेन आएंगे पैसे

Agro Haryana News, Rajasthan: राजस्थान के राजकीय कर्मचारियों को अगले 1 अप्रैल को सरकार मोटी रकम भेजकर बड़ा गिफ्ट देने जा रही है। दरअसल, राजस्थान के वित्त वर्ष 2025-26 में रिटायर होने वाले कर्मचारियों की स्टेट बीमा पॉलिसी इसी साल 1 अप्रैल को मेच्युर होने जा रही है। 


 

राजस्थान सरकार के बीमा एवं प्रावधायी विधि विभाग (Rajasthan Insurance and Provisional Law Department) द्वारा इन सभी परिपक्व पॉलिसियों का भुगतान (Payment of matured policies) अप्रेल, 2025 के पहले सप्ताह में सरकारी कर्मचारियों  के बैंक खाते में सीधे जमा किए जाएंगे।

 



विभाग ने की दावा प्रपत्र भेजने की अपील

राजस्थान राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग (Rajasthan State Insurance and Provident Fund Department) के निदेशक धनलाल शेरावत ने बताया कि विभाग द्वारा संबंधित सभी बीमादारों के दावों का समय पर भुगतान करने के लक्ष्य से सेवानिवृत कर्मचारियों (retired employees) को राज्य बीमा विभाग के जिला कार्यालयों को ऑनलाइन एसआइपीएफ पोर्टल 3.0 (SIPF Portal 3.0) पर दावा प्रपत्र सबमिट करने के लिए अपील की जा रही है। दावा पपत्रों को भरने के लिए बीमादारों को मोबाइल पर एसएमएस के जरिए सूचित भी किया जा सकता है।

 

 


 

जान ले ये जरूरी बात

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि राजस्थान सरकार कर्मचारी बीमा नियम, 1998 के नियम 39(2) (1) में प्रावधानुसार है कि “बीमाकृत व्यक्ति को उसकी सेवानिवृत्ति (Retirement) के ठीक पश्चात् आने वाले 31 मार्च तक बीमे को जारी रखने की अपनी इच्छा व्यक्त करने का विकल्प “SIPF Portal 3.0" पर विद्यमान है। “ऐसी स्थिति में बीमाकृत राशि विस्तारित अवधि के बोनस सहित, उसकी सेवानिवृत्ति (Retirement) के ठीक पश्चात् आने वाले प्रथम अप्रेल को संदेय होगी।“

 

 

 

 


 

15 दिन पहले भेजना होगा आवेदन 


अगर कोई बीमाधारक इस विकल्प को लेना चाहता है तो वह अपने सम्बंधित जिले के राज्य बीमा विभाग (State insurance department) में सम्पर्क कर सकता है। यह विकल्प परिपक्वता की मूल तारीख के ठीक 15 दिन पहले भेजा जाना अतिआवश्यक है, इसके बाद यह सुविधा बंद कर दी जाएगी।

WhatsApp Group Join Now

Around The Web

Latest News

Trending News

You May Also Like