Agro Haryana

Sarso MSP: सरसों के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, इस दिन शुरू होगी MSP रेट पर सरसों की खरीद

Sarso MSP Rate: सरसों के किसानों के लिए अच्छी खबर है. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) सरसों की सरकारी खरीद शुरू करने की तारीख को 15 मार्च कर दिया है. सीएम ने कहा- फसल की आवक को देखते हुए सरसों की खरीद 13 दिन पहले शुरू की जाएगी. 

 | 
Sarso MSP

Agro Haryana News, Sarso MSP Rate: सरसों के किसानों से जुडी अहम् खबर सामने आई है. रबी की फसलों की सरकारी खरीद की तैयारी अब अंतिम चरण में है. गेंहू की बात करें तो राज्यों की सरकारों ने MSP के साथ बोनस देने की भी घोषणा की है. साथ ही सरसों की खरीद भी जल्द शुरू होने जा रही है. खरीद के लिए निर्धारित तारीख में बड़ा बदलाव किया है. 


अब तय तारीख की बजाय किसानों से 13 दिन पहले से सरसों की सरकारी खरीद (Government procurement of mustard) शुरू होगी. सरसों के लिए किसानों को एमएसपी का भाव (Sarso MSP Rate) मिलेगा और जो खरीद होने के 48 घंटे के भीतर उनके बैंक खातों में भेजा जाएगा.



हरियाणा की सैनी सरकार ने इस माह फरवरी के पहले सप्ताह में सरसों, चना, मूंग और मसूर की सरकारी खरीद की तारीखों का ऐलान किया था. प्रदेश की सरकार ने कहा है कि मंडियों में सरसों की आवक शुरू हो चुकी है और किसानों को बारिश तथा अन्य मौसम स्थितियों के चलते उपज को नुकसान से बचाने के लिए सरसों (sarso on MSP) की खरीद 13 दिन पहले शुरू की जाएगी. 

15 मार्च निर्धारित हुई सरसों खरीद की तारीख


सरसों की सरकारी खरीद शुरू करने के लिए राज्य सरकार की ओर से पहले घोषित की गई तारीख  28 मार्च 2025 थी. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) सरसों की सरकारी खरीद शुरू करने की तारीख को 15 मार्च कर दिया है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि फसल की जल्दी आवक को देखते हुए 28 मार्च से पहले 15 मार्च से सरसों की सरकारी खरीद शुरू की जाए.

किसानों को मिलेगा MSP रेट


सीएम ने कहा कि रबी मार्केटिंग सीजन 2025-26 (Rabi marketing season 2025-26) के दौरान सरसों की खरीद के संबंध में यहां आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह टिप्पणी की. सीएम ने कहा कि प्रदेश की सरकार हमेशा किसानों के हितों को प्राथमिकता देती है और उनके कल्याण के लिए काम करती है.

सीएम ने कहा कि हरियाणा पहला राज्य है जहां सभी फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीदा जा रहा है. सरसों किसानों से उनकी उपज की खरीद केंद्र की ओर से तय न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 5950 रुपये प्रति क्विंटल पर की जाएगी. 

 

कुल 108 कृषि मंडियों में होगी MSP पर सरसों की खरीद

सीएम सैनी ने सरकारी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि फसल बेचने में किसानों को किसी तरह की असुविधा सामना न करना पड़ें. उन्होंने कहा कि सरसों की खरीद के लिए 108 मंडियां तय की गई हैं. उन्होंने खरीद एजेंसियों, मंडी बोर्ड और संबंधित विभागों को सरसों की सुचारू खरीद सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने कहा कि उन्होंने आगे कहा कि राज्य में सरसों की खरीद हैफेड एवं हरियाणा राज्य भंडारण निगम द्वारा की जाएगी.

सरसों की बुवाई में भी इजाफा


अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में सामान्यतः 17-20 लाख एकड़ क्षेत्र में सरसों उगाई जाती है, जबकि रबी फसल सीजन 2024-25 के दौरान 21.08 लाख एकड़ क्षेत्र में सरसों उगाई गई है. ऐसे में अनुमानित उत्पादन 15.59 लाख मीट्रिक टन होने की संभावना है. हरियाणा सीएम सैनी ने कहा कि उक्त समर्थन मूल्य का लाभ उठाने के लिए किसानों को मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण एवं सत्यापन करवाना जरूरी है. 

WhatsApp Group Join Now

Around The Web

Latest News

Trending News

You May Also Like