Sarso Bhav: 19 अगस्त का मंडी भाव जारी, सरसों में जबरदस्त उछाल
Aaj Ka Mandi Bhav: 19 अगस्त का मंडी भाव जारी हो गया है। जिसके अनुसार सरसों के दामों में जबरदस्त उछाल देखा जा सकता है। आइए नीचे खबर में अन्य सब्जियों के ताजा भाव
Aug 18, 2024, 20:59 IST
|
Agro Haryana: हरियाणा, 19 अगस्त के जारी मंडी भाव के अनुसार राजस्थान की जयपुर मंडी में चना मिल डिलीवरी में 100 रुपए प्रति क्विंटल का उछाल दर्ज किया गया है। एक्सपर्ट के अनुसार इन दिनों दाल और बेसन की मांग में तेजी देखी जा रही है। जिस कारण चने के भाव में जबरदस्त उछाल आया है। जारी ताजा भाव की लिस्ट के अनुसार 500 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी चुकी है. इधर, तेल मिलों की लिवाली से सरसों मिल डिलीवरी की कीमतों में सुधार हुआ है. सरसों में 25 रुपए की तेजी शनिवार को रही और कच्ची घानी तेल का भी भाव 100 प्रति क्विंटल बढ़ गया.
क्या है चने का ताजा भाव (aaj ka mandi bhav)
चना जयपुर लाइन 7800 से 8000 रुपए प्रति क्विंटल, चना दाल मीडियम 9000 से 9050 रुपए प्रति क्विंटल और चना दाल बोल्ड 9450 से लेकर 9500 प्रति क्विंटल बिकी. वही सरसों 42% कंडीशन मिल डिलीवरी का रेट 6100 से 6005 रुपए प्रति क्विंटल रहा और सरसों कच्ची घानी तेल 1180 रुपए रुपए प्रति क्विंटल रहा.
चना की बढ़ती कीमतों को रोकने के लिए सरकार द्वारा कई तरह के प्रयास किए गए. परंतु कीमतें बढ़ने पर अंकुश नहीं लग पाया है. केंद्र सरकार द्वारा जून में चना की भंडारण सीमा लगा दी थी. महंगाई के मामले में अब तक उसके कोई परिणाम सामने नहीं आए हैं.
WhatsApp
Group Join Now