Sapna Chaudhary Viral: लाखों में लगता है सपना का एक ठुमका, महीने की कमाई जानकर उड़ जाएंगे होश
![Sapna Chaudhary Viral](https://agroharyana.com/static/c1e/client/107609/uploaded/dfbbe90b70a0521257b9ae823e6e0b14.jpg)
हरियाणवी सिंगर सपना चौधरी गाने के साथ डांस भी करती है। बिग बॅास के बाद खुली किस्मत बिग बॉस 11 की कंटेस्टेंट बनने के बाद उनकी लाइफ में कई चेंज देखने को मिला। इस शो के एक एपिसोड के लिए उन्हें एक लाख रुपए मिले थे। सपना महीने में 22 से 25 दिन प्रोग्राम करती हैं। वे महीने में तकरीबन लगभग एक करोड़ रुपए कमाती है।
अब एक स्टेज परफॉर्मेंस के लिए 25 से 50 लाख रुपए लेती हैं। उनकी कुल संपत्ति 50 करोड़ रुपए की है। सपना चौधरी 1 महीने में एक करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई करती हैं।
इसके साथ ही उनके पास हरियाणा में भी कई घर और जमीनी है। इसके अलावा सपना चौधरी के पास दिल्ली में भी एक आलीशान कोठी है।सपना ने इन सब चीजों के लिए काफी मेहनत की है।
सपना को कारों का है शोक सपना चौधरी के पास फॉर्च्यूनर और ऑडी के लेक क्यू-7 और बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज की लग्जरी कारें हैं। उनकी इन कारों की कीमत 50 लाख से 2.5 करोड़ रुपए है।