Agro Haryana

Rajasthan State Highway: राजस्थान का यह स्टेट हाइवे बनेगा फोरलेन, आसान होगा सफर

Rajasthan State Highway: राजस्थान के स्टेट हाइवे नंबर 14 को फॉर लेन में कन्वर्ट किया जाएगा। इस हाइवे पर लगातार बढ़ रहे ट्रेफिक के दबाव को देखते हुए ये अहम फैसला लिया गया है। इसको लेकर स्थानीय ग्रामीणों में खुशी की लहर है।

 | 
Rajasthan State Highway

Agro Haryana News, Rajasthan State Highway: राजस्थान के स्टेट हाइवे नंबर 14 पर लगातार बढ़ रही वाहनों की संख्या के बाद अब अलवर वाया सोडावास-बहरोड़ हाइवे को फॉर लेन मेन कन्वर्ट किया जाएगा। सरकार ने इसके लिए मंजूरी दे दी है। 

जानकारी के लिए बता दे कि हाल ही में सार्वजनिक निर्माण विभाग ने स्टेट हाइवे संख्या 14 पर ट्रेफिक सर्वे कराया था जिसमे पाया गया कि रोड क्षमता से ज्यादा ट्रेफिक का दबाव है, जिसके बाद प्रस्ताव सरकार को भेजा गया।

ट्रेफिक से मिलेगी राहत

लगातार हाइवे पर बढ़ रही वाहनों कि संख्या को देखते हुए सार्वजनिक निर्माण विभाग ने स्टेट हाइवे संख्या 14 को फोरलेन बनाने का निर्णय ले लिया गया। पिछले लंबे समय से इस हाइवे पर ट्रेफिक दबाव ज्यादा होने से दुर्घटनाओं कि संख्या में भी इजाफा हो रहा था। वहीं, अब स्टेट हाइवे 14 के फॉर लेन बन जाने से ट्रेफिक में कटौती देखने को मिलेगी। 
 




डीपीआर की तैयारियां शुरू

प्रदेश में अलवर बहरोड़ वाया सोड़ावास स्टेट हाईवे 14 (Alwar Behror Via Sodawas State Highway 14) को फोरलेन बनाने हेतु डीपीआर की तैयारी शुरू हो चुकी है। इस स्टेट हाईवे पर बढ़ते ट्रेफिक व दुर्घटनाओं को लेकर केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने भी चिंता जताई थी। उन्होंने कहा कि जल्द ही स्टेट हाईवे 14 को दो लाइन से फोरलेन में कन्वर्ट किया जाएगा। स्टेट हाईवे 14 को फोरलेन बनाने हेतु नए बजट में डीपीआर बनाने की प्रक्रिया भी तेज हो गई है।


65 किलोमीटर स्टेट हाईवे बनेगा फोरलेन

अलवर बहरोड वाया सोडावास रोड (Alwar Behroad Via Sodawas Road) पर लोगों को हो रही परेशानियों से जल्द ही निजात मिलने जा रही है। इस रोड को सरकार द्वारा फोरलेन बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। राजमार्ग मंत्रालय की ओर से आमजन की आवश्यकता व जनप्रतिनिधियों की मांग को ध्यान में रखते हुए अलवर से बहरोड़ वाया सोड़ावास को फोरलेन बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। राजमार्ग मंत्रालय द्वारा तकरीबन  65 किलोमीटर मार्ग को फोरलेन बनाने हेतु फैसला लिया गया है।

स्टेट हाईवे 14 (State Highway 14) को फोरलेन में बनाने के फैसले के बाद जहां वाहन चालकों को आवागमन में सहुलियत मिलने के साथ-साथ दुर्घटनाएं भी कम होगी। दूसरी तरफ इस रोड पर ट्रैफिक के भारी दबाव के कारण स्थानीय ग्रामीणों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही थी। अब सरकार के अलवर वाया सोडावास बहरोड स्टेट हाईवे 14 (Alwar via Sodwas Bahrod State Highway 14) को फोरलेन बनाने के फैसले की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस लेते हुए खुशी जाहिर की है।

 

 

WhatsApp Group Join Now

Around The Web

Latest News

Trending News

You May Also Like