Agro Haryana

Rajasthan Employees Transfer: राजस्थान में इस दिन से शुरू होंगे कर्मचारियों के तबादले, मंत्री ने दिया विधानसभा में जवाब

Rajasthan Employees Transfer: राजस्थान में कर्मचारियों के तबादलों को लेकर नया अपडेट सामने आया है। तबादलों पर रोक लगने के बाद से राजस्थान में जिन विभागों में तय तारीख से पहले तबादले नहीं हुए थे, उनमे असमंजस की स्थिति लगातार बरकरार थी। सरकार की तरफ से मंत्री मदन दिलावर ने एक सवाल के जवाब में सरकार की मंछा को स्पष्ट किया है। 

 | 
Rajasthan Transfer List

Agro Haryana News, Rajasthan Employees Transfer: राजस्थान में शिक्षकों के ट्रांसफर को लेकर असमंजस की स्थिति बरकरार है। इस साल में कई विभागों को छोड़ अन्य सभी विभागों में जमकर तबादले हुए। ऐसे में थर्ड ग्रेड शिक्षकों के तबादलों को लेकर विपक्ष सरकार पर हावी भी है। बावजूद इसके तबादलों पर रोक बरकरार है। 

तबादलों को लेकर शिक्षकों को सरकार की ओर से जवाब का इंतजार है। वहीं, विधानसभा के प्रश्नकाल के दौरान शिक्षा मंत्री ने सरकार की तरफ से इस मुद्दे पर जवाब दे दिया है।

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने भाजपा विधायक कैलाश वर्मा द्वारा लगाए गए सवाल के जवाब को देते हुए तबादलों पर सरकार की स्थिति को स्पष्ट किया है। विधायक वर्मा ने शिक्षा मंत्री से विधानसभा में सवाल पूछा था कि क्या सरकार थर्ड ग्रेड शिक्षकों के ट्रांसफर करेगी या नहीं? 


मदन दिलावर ने दिया ये जवाब


जानकारी के लिए बता दे कि, विधानसभा में बीते शुक्रवार को प्रश्नकाल के साथ शुरू हुई कार्यवाही के दौरान थर्ड ग्रेड टीचर्स के ट्रांसफर (Transfer of third grade teachers) का मुद्दा उठा. भाजपा विधायक कैलाश वर्मा ने सरकार से पूछा कि राजस्थान में थर्ड ग्रेड शिक्षकों के तबादले कब होंगे?

इस पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने सरकार की ओर से जवाब दिया कि अब तक इस मुद्दे पर मंत्रिमंडल की बैठक में कोई चर्चा नहीं हुई है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि आगे इस मुद्दे पर चर्चा हो सकती है और उसके बाद ही इस पर कोई निर्णय लिया जा सकेगा. 

 


शिक्षा मंत्री ने कहा- "तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले पर मंत्रिमंडल में विचार होना प्रस्तावित है. इस पर जो भी निर्णय होगा, वो ही करेंगे. मंत्री दिलावर ने कहा कि डार्क जोन में लंबे समय से पदस्थापित थर्ड ग्रेड शिक्षकों के तबादले पर भी विचार होना शेष है. प्रशासनिक विभाग में स्थानांतरण पर रोक लगी हुई है."



उन्होंने कहा कि शैक्षिक संगठनों से विचार सुझाव मांग कर नई ट्रांसफर की नीति (New transfer policy) बनाई जा रही है. तभी टीकाराम जूली ने कहा कि बीजेपी ने घोषणा पत्र में ट्रांसफर नीति के लिए कहा था, लेकिन इनके पास इस बारे में कोई जवाब नहीं है.

 

WhatsApp Group Join Now

Around The Web

Latest News

Trending News

You May Also Like