Agro Haryana

Prayagraj में महाकुंभ की तैयारियां हुई शुरु, इन 6 परियोजनाओं के लिए विभाग ने जारी किए 6 करोड़

prayagraj mahakunbh: जल्द ही प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन होने वाला है। महाकुंभ की के लिए प्रयागराज में तैयारियों पर जोर दिया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की तरप से 6 परियोजनाओं की शुरुआत के लिए 6 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। आइए जानते हैं...
 | 
Prayagraj में महाकुंभ की तैयारियां हुई शुरु, इन 6 परियोजनाओं के लिए विभाग ने जारी किए 6 करोड़ 
WhatsApp Group Join Now

Agro Haryana, Digital Desk- नई दिल्ली: प्रयागराज में महाकुम्भ की तैयारियों के मद्देनजर अब स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए शासन ने खजाना खोला है। मेडिकल कॉलेज, एसआरएन और मनोहर दास नेत्र चिकित्सालय (एमडीआई) की छह परियोजनाओं के लिए छह करोड़ 33 लाख 98 हजार रुपये का बजट जारी किया है।

स्वीकृत राशि को एक ही बार में पूरा जारी कर दिया गया है। स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में मॉड्यूलर किचन के लिए 59 लाख 30 हजार रुपये, एसआरएन मुख्य द्वार की सड़क के चौड़ीकरण के लिए और 250 केवीए जनरेटर की यूटिलिटी शिफ्टिंग के लिए 10 लाख 83 हजार, मनोहर दास नेत्र चिकित्सालय में प्रतीक्षालय, रजिस्ट्रेशन काउंटर, मेन गेट व सुरक्षा केबिन निर्माण के लिए दो करोड़ 66 लाख 20 हजार रुपये, 

आधुनिक रसोई घर के लिए 51 लाख 30 हजार रुपये, मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज परिसर में मुख्य द्वार, सुरक्षा कक्ष, बाथरूम के लिए 48 लाख 37 हजार, अतिथि गृह के लिए एक करोड़ 97 लाख 98 हजार रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। 

कुम्भ मेलाधिकारी विजय किरन आनंद का कहना है कि बजट जारी हो गया है। जल्द ही काम को शुरू करा दिया जाएगा।

बहादुरगंज में 16.38 करोड़ से सौंदर्यीकरण

शासन ने बहादुरगंज में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ के घर के पास मनोकामना पूर्ति शिव मंदिर के आसपास सौंदर्यीकरण के लिए 16 करोड़ 68 लाख 34 हजार रुपये स्वीकृत जारी किए हैं। 

इसके लिए आठ करोड़ 34 लाख 17 हजार रुपये की पहली किस्त जारी कर दी है। इस राशि से मंदिर के आसपास सौंदर्यीकरण का काम कराया जाएगा। काम प्रयागराज विकास प्राधिकरण को कराना है।

पीडीए की छह सड़कों के लिए शासन ने 64 .54 करोड़ रुपये किए स्वीकृत

शासन ने पीडीए की छह सड़कों के लिए 64 करोड़ 54 लाख 38 हजार रुपये की राशि मंजूर कर दी है। इसमें से 32 करोड़ 27 लाख 20 हजार रुपये की पहली किस्त जारी कर दी है। 

इस बजट से नए यमुना ब्रिज से एडीसी हटिया चौराहे तक सौंदर्यीकरण व चौड़ीकरण के लिए 14 करोड़ 92 लाख 66 हजार रुपये स्वीकृत किए हैं। जिसमें सात करोड़ 46 लाख 33 हजार रुपये की पहली किस्त, ईसीसी से कोठापार्चा चौराहे के लिए .941 किमी सड़क के लिए 5.82 करोड़ रुपये की पहली किस्त, 

कोठापार्चा से कीडगंज थाने के रास्ते नए यमुना ब्रिज तक 1.482 किमी के लिए 7.60 करोड़, सुलाकी चौराहे से मुट्ठीगंज थाने के रास्ते बलुआघाट तक 1.17 किमी सड़क के लिए 6.08 करोड़ की पहली किस्त, आईईआरटी से बक्सी बांध तक रामप्रिया रोड 1.622 किमी सड़क के लिए 5.29 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी की गई है।

11 सड़कों के लिए टेंडर जारी किए गए

प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने महाकुम्भ के काम शुरू करा दिए हैं। इस क्रम में 11 सड़कों के चौड़ीकरण के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है। इसमें नैनी खरकौनी से अरैल, झूंसी बस स्टैंड से गंगा नदी तक, एसआरएन से महात्मा गांधी मार्ग तक, एडीएम कॉलोनी नैनी से अरैल मोड़ तक, पुराने यमुना ब्रिज से लेप्रोसी मिशन चौराहे, 

एडीएम मोड़ नैनी से एडीएम कॉलोनी, झूंसी कटरा से बंस स्टैंड, प्रयागराज मिर्जापुर रोड से सीओडी छिंवकी, पुराने यमुना ब्रिज के पास चौड़ीकरण, शांतिपुर सेक्टर एक व अंदावा से सहसो तक के काम का टेंडर जारी हो चुका है। पीडीए वीसी अरविंद सिंह चौहान का कहना है कि महाकुम्भ की तैयारियों को तेज कर दिया गया है। टेंडर के बाद अब काम तेज गति से होंगे।

महाकुम्भ की तैयारी पर सोमवार को होगी बैठक

महाकुम्भ की तैयारियों को लेकर शनिवार को नगर विकास मंत्री के कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक स्थगित कर दी गई थी, बैठक स्थगित हो गई है। यह बैठक सोमवार को शाम 630 बजे से 730 बजे के बीच नगर निकाय निदेशालय में होगी।

Around The Web

Latest News

Trending News

You May Also Like