Agro Haryana

OYO Hotel: बिना शादी के ओयो होटल जाने वालों के लिए जरूरी खबर, कानूनी लफड़े में सकते है फंस

Oyo Hotel Rules: अगर आप भी बिना शादी किए ओयो होटल जाते है तो यह खबर आपके लिए है। अक्सर आपने सुना होगा कि कोई कपल होटल में गया पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। अक्सर ये दिक्कत पुलिस द्वारा अनमैरिड कपल्स के साथ ही की जाती है। कानूनी नियमों के अनुसार गैर शादीशुदा कपल भी होटल रूम बुक कर सकते हैं। ये अपराध की श्रेणी में नहीं आता है। आइए जानते है क्या है होटल के नियम
 | 
OYO Hotel: बिना शादी के ओयो होटल जाने वालों के लिए जरूरी खबर, कानूनी लफड़े में सकते है फंस
Agro Haryana News: (Oyo Hotel Niyam) अक्सर आपने सुना होगा कि कोई कपल होटल में गया पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ज्यादातर मामलों में अनमैरिड कपल्स को ही गिरफ्तार करती है। जानकारी के लिए बता दें कि कानूनी नियमों के अनुसार गैर शादीशुदा कपल भी होटल रूम बुक कर सकते हैं। ये अपराध की श्रेणी में नहीं आता है। गैर शादीशुदा कपल को होटल में कमरा बुक करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। 

कानूनी नियमों के अनसुार  गैर शादीशुदा कपल भी होटल रूम बुक कर सकते हैं। ये अपराध की श्रेणी में नहीं आता है। ऐसे में अगर कोई पुलिसकर्मी आकर कपल को तंग करे और कहे कि आप रूम नहीं ले सकते, तो ये गलत है। होटल में कमरा बुक करते समय कपल को कुछ नियमों का पालना करना चाहिए ताकि बिना मतलब आप कानूनी लफड़े में ना पड़े।


गैर शादीशुदा कपल के लिए  क्या है ओयो होटल के नियम?

1. कानूनी नियमों के अनुसार अनमैरिड कपल्स का होटल रूम बुक करना कोई अपराध नहीं है। बस ध्यान रहे कि आपका कोई ड्रग्स कनेक्शन या फिर कोई गैर कानूनी काम न हो। इन कामों से दूरी होने पर पुलिस आपको तंग नहीं कर सकती है। 

2. होटल में कमरा बुक करने के लिए आपका बालिग होना जरूरी है। नियमों के अनुसार आपकी उम्र 18 साल या उससे ज्यादा है, तो आपको कानूनी हक है कि आप रूम ले सकते हैं। वहीं, 18 साल से कम उम्र के लोगों को होटल में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

3. होटल में कमरा बुक करने वाले कपल के पास अपना आईडी प्रुफ होना जरूरी होता है। जिसमें आप अपना पहचान पत्र, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और मतदाता पहचान पत्र शामिल कर सकते है। 

4.होटल में कमरा बुक करने वाले कपल को हमेशा होटल की सही से जांच कर लेनी चाहिए। जानकारी के लिए बता दें कि 
अक्सर सस्ते होटल्स में कई तरह की मुसीबतें होने का खतरा रहता है। ऐसे में कोशिश करें हमेशा किसी दूसरे शहर में होटल बुक करें। हमेशा 3-4 स्टार वाला होटल ही बुक करें। इससे किसी मुसीबत की घड़ी में जल्दी हेल्प मिल सकती है।


 

WhatsApp Group Join Now

Around The Web

Latest News

Trending News

You May Also Like