Agro Haryana

New Railway Line: यूपी के 5 जिलों से गुजरेगी नई रेलवे लाइन, बनेंगे 16 नए स्टेशन, 54 गांवों की जमीन अधिग्रहण

UP New Railline: यूपी के रेलवे यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। यूपी में जल्द ही नई लाइन बिछाए जाने का काम शुरू होने वाला है। जोकि यूपी के 5 जिलों से होकर गुजरेगी। यूपी में बिछने वाली नई रेलवे लाइन का यूपी के 80 लाख लोगों का फायदा पहुंचेगा। परियोजना के तहत यूपी में 16 नए रेलवे स्टेशन भी बनाएं जाएंगे। 
 | 
New Railway Line: यूपी के 5 जिलों से गुजरेगी नई रेलवे लाइन, बनेंगे 16 नए स्टेशन, 54 गांवों की जमीन अधिग्रहण

Agro Haryana News: (UP Railway) हाईवे और एक्सप्रेसवे के मामले में यूपी पहले ही नंबर वन पर है। वहीं रेलवे यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के मामले में भी यूपी सरकार पीछे नहीं है। रेलवे कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने की दिशा में काम करते हुए यूपी में नई रेलवे लाइन बिछाने का फैसला लिया गया है।

जोकि यूपी के 5 जिलों से होकर गुजरेगी। परियोजना के तहत इस रेलवे लाइन पर 16 नए स्टेशन और 12 हॉल्ट का निर्माण किया जाएगा, नई रेल लाइन का निर्माण हो जाने के बाद यूपी के  80 लाख लोगों को सफर के दौरान कम समय लगेगा वहीं दूसरी ओर यूपी के लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी खुलेंगे। 


यूपी के 5 जिलों को आपस में जोड़ेगी नई रेलवे लाइन

यूपी के इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने के लिए योगी सरकार लगातार प्रयास कर रही है। इस दिशा में काम करते हुए यूपी पहले ही सबसे ज्यादा हाईवे और एक्सप्रेसवे वाला राज्य बन चुका है। अब हॉल में यूपी में नई रेलवे लाइन बिछाने का फैसला लिया गया है। यूपी की ये नई रेलवे लाइन यूपी के 5 जिलों से होकर गुजरेगी।

नई रेलवे लाइन खलीलाबाद से लेकर बलरामपुर, बहराइच तक बिछेगी। प्रथम चरण में खलीलाबाद से बांसी तक भूमि अधिग्रहण का कार्य हो रहा हैं, इसके निर्माण से इन जिलों के करीब 80 लाख की आबादी को रेल की सुविधा मिलने लगेगी और आसपास के लोगों को रोजगार भी मिलेगा।


16 नए रेलवे स्टेशन और बनेंगे 12 हॉल्ट

यूपी में बिछने वाली नई रेलवे लाइन  खलीलाबाद-बहराइच का काम दो चरणों में रखा गया है। जिसके चलते पहले पहले चरण में खलीलाबाद से बांसी तक का काम होना हैं, जबकि फेज टू में बांसी से बहराइच तक के मध्य रेलवे लाइन का निर्माण कार्य होगा। परियोजना के तहत नए रेल मार्ग पर 16 स्टेशन और 12 हॉल्ट का निर्माण होगा। साथ ही श्रावस्ती नदी पर दो पुल बनाने की भी योजना हैं।


यूपी की नई रेलवे लाइन के लिए 54 गांवों की जमीन होगी अधिग्रहण

यूपी में खलीलाबाद से बहराइच तक बिछने वाले नई रेलवे लाइन को लेकर भूमि अधिग्रहण का काम चल रहा है। यूपी में  बिछने वाली नई रेलवे लाइन का काम दो चरणों में किया जाएगा। प्रथम चरण में खलीलाबाद से बांसी तक रेल लाइन बिछाई जाएगी। इसके लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही हैं।

प्रथम फेज में खलीलाबाद से लेकर बांसी तक 54 किलोमीटर दूरी तक का कार्य किया जाना है, इनमें संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद तहसील क्षेत्र के 29 गावों के किसानों की 75.128 हेक्टेयर जमीन और मेंहदावल तहसील क्षेत्र के 25 गांवों की 66.862 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहीत की जानी हैं, इस तरह कुल 54 गांवों के किसानों की 142 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहण की जाएगी। 

WhatsApp Group Join Now

Around The Web

Latest News

Trending News

You May Also Like