Agro Haryana

New Railway Line: गुजरात और राजस्थान के बीच बिछेगी नई रेल लाइन, बनेंगे 15 नए स्टेशन

Rajasthan New Railway Line: राजस्थान और गुजरात के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। देश के दो राज्यों में आपसी कनेक्टिवटी को बढ़ाने को लेकर गुजरात और राजस्थान के बीच नई रेल लाइन बिछाने की योजना पर काम किया जा रहा है। योजना के तहत गुजरात और राजस्थान के बीच 117 17 किमी लंबी रेल लाइन बिछाई जाएगी। यहीं नहीं योजना के तहत नए 15 स्टेशन भी बनाएं जाएंगे। 
 | 
New Railway Line: गुजरात और राजस्थान के बीच बिछेगी नई रेल लाइन, बनेंगे 15 नए स्टेशन

Agro Haryana News:(Rajasthan Rail Project) राजस्थान और गुजरात के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। सरकार की ओर से राजस्थान और गुजरात के बीच नई रेलवे लाइन बिछाने की योजना में काम किया जा रहा है। बता दें कि केंद्रीय सरकार देश के सभी राज्यों को आपसी रेल कनेक्टिविटी बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है।

जिसके चलते साल 2040 तक देश के कोने कोने में रेलवे सफर द्वारा पहुंचना आसान होगा। हॉल में सरकार द्वारा गुजरात और राजस्थान के बीच 117 किमी लंबी रेल लाइन बिछाने की योजना पर काम किया जा रहा है। नई रेल लाइन बिछने के बाद औद्योगिक घंधों में विकास और आर्थिक स्थिति में विकास देखने को मिलेगा। 


 

बनाएं जाएंगे 15 नए स्टेशन

गुजरात और राजस्थान के बीच नई रेलवे लाइन बिछाने के साथ साथ योजना के तहत 15 नए स्टेशन भी बनाएं जाएंगे। जिसमें 8 क्रॉसिंग और 7 हाल्ट स्टेशन का निर्माण होना है। बता दें कि रेल लाइन के नजदीक लगे गांव के लोगों की किस्मत बदलने वाली है।

गुजरात और राजस्थान की नई रेल लाइन को लेकर  सिविल कार्य, ब्लास्ट आपूर्ति, ट्रैक कार्य, टनल का काम, ब्रिज तथा स्टेशन बिल्डिंग सहित अन्य कार्यों के लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं। जानकारी के मुताबिक इस 117 किलोमीटर लंबी रेल लाइन पर 3 हजार करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।

राजस्थान और गुजरात के बीच बिछने वाली नई रेलवे लाइन से कई धार्मिक स्थलों को रेलवे कनेक्टिविटी का फायदा होगा। इसका निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है। योजना के तहत 15 स्टेशन बनाए जाने पर आसपास के लोगों का दोनों राज्यों के बीच आवागमन काफी आसान हो जाएगा। इसके साथ ही लोगों के समय की काफी बचत होगी।


2022 में मिली थी अनुमति

जानकारी देते हुए उत्तर पश्चिम में रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशी किरण ने बताया कि गुजरात और राजस्थान के बीच तरंगा हिल- अंबाजी- आबू रोड नई रेल लाइन का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है। इस रेलवे लाइन को वर्ष 2022 मैं अनुमति मिल गई थी। 3 हजार करोड रुपए की लागत से 117 किलोमीटर लंबी तरंगा हिल- अंबाजी-आबू रोड नई रेल लाइन का निर्माण किया जा रहा है। जिसके बाद दोनों राज्यों के बीच कनेक्टविटी पहले से ज्यादा बेहतर होगी। 

Also Read: New Railway Line: राजस्थान के 23 गांवों से होकर गुजरेगी नई रेल लाइन, काम हुआ शुरू

राजस्थान और गुजरात के बीच तरंगा हिल-अंबाजी-आबू रोड नई रेल लाइन के बेरठा से अम्बा महुडा तक 61 किलोमीटर भाग में सिविल कार्य प्रगति पर है। इसके अतिरिक्त अम्बा महुडा रोड के मध्य स्थित घाट क्षेत्र में टनल ब्रिज स्टेशन बिल्डिंग में अन्य कार्य के लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं। 

गुजरात और राजस्थान के बीच बनेंगे 15 नए स्टेशन

योजना के तहत राजस्थान और गुजरात के बीच तरंगा हिल अंबाजी आबू रोड नई रेल लाइन पर 15 स्टेशन भी बनाए जाएंगे। जिसमें 8 क्रॉसिंग और 7 हाल्ट स्टेशन का निर्माण होना तय हुआ है। वहीं रेल लाइन पर 11 टनल, 54 बड़े पुल, 151 छोटे पुल, 8 रोड ओवर ब्रिज़, 54 रोड अंडर ब्रिज़ यह सीमित ऊंचाइयों के पल होंगे।इस नई रेल लाइन के निर्माण से नए इलाकों को रेल कनेक्टिविटी मिलेगी साथी गुजरात और राजस्थान के पर्यटन और धार्मिक स्थलों का रेल परिवहन से आपसी संपर्क होगा।

WhatsApp Group Join Now

Around The Web

Latest News

Trending News

You May Also Like