Agro Haryana

New NH Highway: यूपी और बिहार के बीच 3294.016 करोड़ से बनेगा नया नेशनल हाईवे, जमीन के रेटों में आएगा उछाल

UP Bihar New Highway: बिहार में लगातार बड़े बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स पर काम हो रहा है और नई योजनाओं को भी स्वीकृति दी जा रही है। इस दिशा में काम करते हुए यूपी और बिहार के बीच 3294.016 करोड़ की लागत से नया नेशनल हाईवे बनने जा रहा है। जिसके बाद यूपी और बिहार के बीच जमीनों के रेट में उछाल आता दिखाई देगा। 
 | 
New NH Highway: यूपी और बिहार के बीच 3294.016 करोड़ से बनेगा नया नेशनल हाईवे, जमीन के रेटों में आएगा उछाल

Agro Haryana News: (Bihar Road Project) बिहार के बेतिया से उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के बीच जल्द ही नया नेशनल हाईवे बनाया जाएगा। जोकि 29.24 किलोमीटर लंबा होगा। इस प्रोजेक्ट पर कुल 3294.016 करोड़ रुपए खर्च आने का अनुमान है। प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद यूपी और बिहार के बीच कनेक्टिविटी बेहतर होती दिखाई देगी। 

फोरलेन होगा नया नेशनल हाईवे

जानकारी के अनुसार बता दें कि यूपी और बिहार के बीच बिछने वाला नया नेशनल हाईवे ग्रीन फील्ड फोरलेन होगा। बता दें कि ग्रीन फील्ड नेशनल हाईवे वह होता है जिसका नए सिरे से निर्माण होता है, यानी कि सड़क पहले से बनी नहीं होती है, बल्कि पूरी तरह से नई बनती है. जाहिर तौर पर जिस इलाके से इस सड़क को गुजारने का प्लान बन रहा है। प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद यूपी और बिहार के बीच जमीनों के दाम में उछाल आ जाएगा। 

वित्त विभाग के सचिव को भेजा प्रस्ताव

बिहार के बेतिया से उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के बीच बिछने वाले नए ग्रीन फील्ड फोरलेन नेशनल हाईवे के निर्माण को लेकर संबंधित प्रस्ताव केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा वित्त विभाग के सचिव को भेज दिया गया है। जिसके बाद इस प्रोजेक्ट को लेकर मूल्यांकन समिति की बैठक होने वाली है. खबर है कि बिहार और यूपी के बीच ग्रीन फील्ड एनएच की निविदा मार्च से पहले निकाली जाएगी. बैठक के बाद इस नए नेशनल हाईवे का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। 

29.24 किलोमीटर लंबा होगा नया नेशनल हाईवे 

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि बिहार के बेतिया से उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के बीच बिछने वाले नए ग्रीन फील्ड फोरलेन नेशनल हाईवे की लंबाई  29.24 किलोमीटर होगीऔर यह 727 ए नाम से जाना जाएगा. इस ग्रीन फील्ड एनएच निर्माण पर 3294.016 करोड़ रुपए खर्च होंगे. इसमें हाईवे निर्माण, जमीन अधिग्रहण, बिजली पोल, पाइपलाइन जैसे खर्च भी शामिल होंगे. 

 


 

WhatsApp Group Join Now

Around The Web

Latest News

Trending News

You May Also Like