Agro Haryana

Navratri 9th Day: नवमी पर माता रानी की ऐसे करें पूजा, घर में बढ़ेगी सुख-समृद्धि

नवरात्रि में माता रानी की पूजा करने से घर में सुख समृद्धि का वास होता है. इसी तरह से नौवें दिन माता रानी की ऐसे पूजा करने से घर में अन्न धन का भंडार बढ़ता है और घर खुशियों से भर जाता है. तो चलिए जानते हैं विस्तार से... 
 | 
नवमी पर माता रानी की ऐसे करें पूजा, घर में बढ़ेगी सुख-समृद्धि

Agro Haryana, New Delhi:  नवरात्रि (Navratri 9th Day Puja Vidhi) के 9वें दिन मां भगवती की कृपा उन भक्तों पर बरसती है, जो श्रद्धालु पूरे विधि-विधान से पूजन से जुड़े कुछ उपाय करते हैं. नवरात्रि में कन्या पूजन का विशेष महत्व है.

दुर्गा माता के 9 स्वरूपों की पूजा करने के साथ नवमी के दिन कन्या पूजन किया जाता है, लेकिन अगर कन्या पूजन के दौरान इन खास चीजों का इस्तेमाल कर पूजा की जाए, तो लोगों को विशेष लाभ मिलता है. 

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के रहने वाले ज्योतिषाचार्य चंदन प्रकाश ममगई ने बताया कि नवरात्रि में कन्या पूजन का विशेष महत्व है और इस दिन कुछ बातों का ध्यान रखते हुए कन्याओं का पूजन करना चाहिए और उन्हें भोजन कराना चाहिए. ऐसा करने से माता दुर्गा प्रसन्न होती हैं और मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है. वहीं इस दिन मां लक्ष्मी की भी पूजा की जाती है.

चंदन प्रकाश ममगई ने बताया कि नवरात्रि पर मां भगवती के पूजन की कई विधियां हैं. 16 प्रकार से देवियों का पूजन किया जाता है. यथाविधि, पंचोपचार और लभदोपचार में जो भी सामग्री हम जुटा पाते हैं, उससे भी हम मां का पूजन कर सकते हैं. 

उन्होंने कहा कि वैसे तो मां भगवती को सच्ची श्रद्धा के साथ मात्र एक पुष्प भी अर्पित करें, तो देवी मां भाव को समझकर मनोकामना पूरी कर देती हैं. उन्होंने बताया कि मां भगवती को रोली, सिंदूर, चावल, ड्राई फ्रूट्स, पंचोपचार, लभदोपचार और पंच मिठाई लेकर, पान के पत्ते, दूध, दही, शक्कर से पंचामृत बनाकर अर्पित किया जाता है.

मां लक्ष्मी की पूजा से होता है आर्थिक लाभ

ज्योतिषाचार्य ने बताया कि नवमी के दिन जो भक्त मां लक्ष्मी का पूजन और व्रत करते हैं, उनके आर्थिक संकट दूर होते हैं. इनकी उपासना से व्यक्ति को अप्रतिम शक्तियां मिलती हैं. जीवन में भौतिक सुख-सुविधाओं का लाभ मिलता है. 

इसके साथ ही शत्रु से विजय प्राप्त करने में मदद हासिल होती है. इस दिन पीले रंग का आसन बिछाकर उत्तर दिशा की ओर मुंह करके बैठ जाएं. फिर मां दुर्गा के पास 9 दीए जलाएं और लाल रंग के चावल की ढेरी बनाकर श्रीयंत्र स्थापित करें. इसके बाद लक्ष्मी मंत्र का जाप कर पूजा-पाठ करें. ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और श्रद्धालुओं को ऐश्वर्य का आशीर्वाद देती हैं.

WhatsApp Group Join Now

Around The Web

Latest News

Trending News

You May Also Like